कोटेदार के खिलाफ एफआइआर दर्ज

एसडीएम ने मंगलवार को खाद्यान्न वितरण में अनियमियतता के आरोप में राउतपुर गांव के कोटेदार के खिलाफ सदर कोतवाली में मुकदमा दर्ज कराया है। वहीं अग्रिम कार्रवाई के लिए डीएम को पत्र लिखा।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 25 Sep 2018 07:27 PM (IST) Updated:Tue, 25 Sep 2018 07:27 PM (IST)
कोटेदार के खिलाफ एफआइआर दर्ज
कोटेदार के खिलाफ एफआइआर दर्ज

जासं, सकलडीहा (चंदौली) : एसडीएम ने मंगलवार को खाद्यान्न वितरण में अनियमियतता के आरोप में राउतपुर गांव के कोटेदार के खिलाफ सदर कोतवाली में मुकदमा दर्ज कराया है। उन्होंने डीएम को मामले में अगली कार्रवाई के लिए पत्र लिखा है। राउतपुर गांव के ग्रामीणों ने विगत दिनों डीएम से कोटेदार के खिलाफ शिकायत की थी। आरोप लगाया था कि कोटेदार राशन देने में आनाकानी करने के साथ ही घटतौली करता है। एसडीएम ने पूर्ति निरीक्षक सकलडीहा केके मिश्रा से शिकायत की जांच कराई। जांच में आरोप सत्य पाए जाने पर कोटेदार के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की गई है। एसडीएम राम सजीवन मौर्य ने बताया कि राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम के तहत वितरण में लापरवाही बरतने पर कार्रवाई की गई है। गरीबों को समय से राशन मुहैया करने की शिकायत मिलने पर दूसरे कोटेदार भी नपेंगे।

chat bot
आपका साथी