भयंकर बिजली कटौती ने कर दिया बेहाल

जागरण संवाददाता, चंदौली : बिजली समस्या उपभोक्ताओं के लिए परेशानी की सबब बनती जा रही है। उम

By JagranEdited By: Publish:Fri, 20 Jul 2018 06:33 PM (IST) Updated:Fri, 20 Jul 2018 06:33 PM (IST)
भयंकर बिजली कटौती ने कर दिया बेहाल
भयंकर बिजली कटौती ने कर दिया बेहाल

जागरण संवाददाता, चंदौली : बिजली समस्या उपभोक्ताओं के लिए परेशानी की सबब बनती जा रही है। उमस भरी गर्मी ने लोग बिलबिलाकर रह जा रहे हैं। वहीं विद्युत उपकेंद्रों से की जा रही अघोषित कटौती ने अधिकारियों की पोल खोलकर रख दी है। हजारों उपभोक्ता व उनका परिवार गर्मी में उबल रहा है। पर एसी में बैठे जिम्मेदार अधिकारी ग्रामीणों की समस्या से बेफिक्र बने हैं। नगर स्थित 132 केवी केंद्र से नगर सहित चंदौली, बसनी, अमड़ा, धानापुर, चहनियां व कमालपुर सहित अन्य फीडरों से सैकड़ों गांवों को विद्युत आपूर्ति की जाती है। इससे कस्बा बाजारों के साथ ग्रामीण इलाकों में लघु उद्योगों संग किसानों पर इसका असर पड़ रहा है। संबंधित अधिकारियों का दावा है कि बिजली आपूर्ति निर्धारित रोस्टर के अनुसार की जा रही है।

प्रदेश सरकार ने शहरों में 20 व ग्रामीण क्षेत्रों में 18 घंटे विद्युत सप्लाई का रोस्टर निर्धारित किया है। शहर हो या ग्रामीण सभी क्षेत्रों के उपभोक्ताओं को रोस्टर के अनुसार बिजली नहीं मिल पा रही है। उपभोक्ताओं की मानें तो रोस्टर के सापेक्ष उन्हें सात से आठ घंटे ही बिजली मिल पा रही है। उपभोक्ता लारेंस, अशोक कुमार, कमलेश ¨सह, शमशाद आदि ने कहा दिन हो या रात कटौती जारी है। रात में आपूर्ति कुछ घंटे ही होती है। इससे उमस भरी गर्मी में लोगों को जाग कर ही रात बितानी पड़ती है। कुछ धान की रोपाई की फसल बिजली नहीं होने के कारण सूखने के कगार पर है। वहीं किसानों के सामने धान की नर्सरी बचाने का भी संकट आ गया है। गन्ना व सब्जी आदि की फसलें ¨सचाई के अभाव में बर्बाद हो रही हैं।

chat bot
आपका साथी