एनसीसी कैडेट्स ने यात्रियों से लिया फीडबैक

भारत सरकार के निर्देश पर 91 यूपी बटालियन एनसीसी व पूर्व मध्य रेलवे इंटर कॉलेज के संयुक्त तत्वावधान में स्वच्छता पखवाड़ा के तहत छात्र-छात्रा सैनिकों ने दूसरे दिन रविवार को भी यात्रियों से फीडबैक लिया।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 23 Sep 2018 09:46 PM (IST) Updated:Sun, 23 Sep 2018 09:46 PM (IST)
एनसीसी कैडेट्स ने यात्रियों से लिया फीडबैक
एनसीसी कैडेट्स ने यात्रियों से लिया फीडबैक

जासं, पीडीडीयू नगर (चंदौली): भारत सरकार के निर्देश पर 91 यूपी बटालियन एनसीसी व पूर्व मध्य रेलवे इंटर कॉलेज के संयुक्त तत्वावधान में स्वच्छता पखवाड़ा के तहत छात्र सैनिकों ने रविवार को भी यात्रियों से फीडबैक लिया। अभियान के दौरान छात्रों ने स्टेशन, प्लेटफार्म व सर्कुले¨टग एरिया में यात्रियों से स्वच्छता व रेलवे की अन्य व्यवस्था के प्रति जानकारी हासिल की। छात्र-छात्राओं ने 100 यात्रियों से प्रतिपुष्टि ली।

विद्यालय के प्राचार्य व एनसीसी के मुख्य अधिकारी मेजर अमरेंद्र ¨सह ने कहा यात्रियों की तकलीफ, परेशानियों को जानने के लिए यह अभियान चलाया जा रहा है। ट्रेनों में सफाई, खानपान तथा सुरक्षा की स्थिति को लेकर खासतौर पर रेलवे अधिकारी की देखरेख में यात्रियों से फीडबैक लिया जा रहा है। इस मौके प्रदीप चौधरी, डा. अशोक त्रिपाठी, डा. अंगद तिवारी, कामेश ¨सह आदि उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी