सम्मान निधि को किसान बैंकों का लगा रहे चक्कर

जागरण संवाददाता नौगढ़ (चंदौली) किसान सम्मान निधि योजना के लाभ को किसान विभाग व बैंकों का

By JagranEdited By: Publish:Fri, 16 Oct 2020 04:46 PM (IST) Updated:Fri, 16 Oct 2020 04:46 PM (IST)
सम्मान निधि को किसान बैंकों का लगा रहे चक्कर
सम्मान निधि को किसान बैंकों का लगा रहे चक्कर

जागरण संवाददाता, नौगढ़ (चंदौली) : किसान सम्मान निधि योजना के लाभ को किसान विभाग व बैंकों का चक्कर लगा रहे। खाते में पैसा न आने से वे मायूस होकर लौट जा रहे हैं। बाघी, सेमरा, देवखत, मलेवर, अमृतपुर, मरवटिया, अमदहा, मजगाई, मजगावां, जयमोहनी भूर्तिया, समशेरपुर, भरदुआ, बोझ, उदितपुर, गंगापुर, बरवाडीह, चकरघट्टा, नरकटी, श्रीपुर, जयमोहनी पोस्ता, जरहर, नोनवट, शाहपुर, जमसोत, गहिला आदि गांवों के किसानों को अब तक पहली किस्त भी नहीं मिल सकी है। कई बार खाता संख्या, आधार कार्ड व अन्य कागजात आनलाइन फीडिग करवाई गई लेकिन योजना का लाभ नहीं मिल सका है। किसानों ने जिलाधिकारी का ध्यान आकृष्ट कराया है।

chat bot
आपका साथी