सहकारी समिति जर्जर, ट्रकों से बांटनी पड़ती खाद

कम्हरियां साधन सहकारी सीमित का जर्जर हालत में खंडहर में तब्दील होने के कगार पर है ।चार वर्ष बीतने के बाद भी जिम्मेदारानों द्वारा सुधि नही लिया गया ।जिसका नतीजा खाद भाड़े के भवन में या सैयदराजा जमानिया मार्ग पर ही ट्रक खड़ा कर किसानों को बांटना पड़ता है जिससे किसानों दिक्कतों का सामना करना पड़ता है

By JagranEdited By: Publish:Sat, 03 Aug 2019 05:33 PM (IST) Updated:Sat, 03 Aug 2019 05:33 PM (IST)
सहकारी समिति जर्जर, ट्रकों से बांटनी पड़ती खाद
सहकारी समिति जर्जर, ट्रकों से बांटनी पड़ती खाद

जासं, बरहनी (चंदौली) : कम्हरिया साधन सहकारी समिति मरम्मत के अभाव में खंडहर में तब्दील होती जा रही। चार वर्ष बीतने के बाद भी जिम्मेदारानों ने सुधि नहीं ली। खाद की चोरी या बरसात में खराब न हो इसलिए कर्मी किराए के भवन में या सैयदराजा जमानिया मार्ग पर ट्रकों से ही किसानों में बांट देते हैं।

सैयदराजा जमानियां मार्ग स्थित कंदवा चौराहे के पास कम्हरिया में आधा दर्जन गांवों के लिए समिति बनी है। यहां से किसानों को खाद, बीज, पेस्टीसाइड दवा आदि दी जाती है। लेकिन चार वर्ष पूर्व उर्वरक कक्ष की दो दीवार जमीदोंज हो गई। छत व अन्य दीवारों में दरारें आ गईं हैं। मात्र दो भवन बचे हैं। आस पास घास फूस उग गई है। जब खाद वितरण का समय आता है तो विवश होकर कर्मियों को सैयदराजा जमानिया मार्ग पर ट्रक से ही किसानों को वितरण करना पड़ता है। समिति अध्यक्ष शिवमूरत सिंह, प्रदीप सिंह, महेंद्र यादव, वंशनारयण यादव, रामाज्ञा पांडेय, राजेश पांडेय, उमेश दुबे, बबलू राय, मोनू राय आदि ने जिला प्रशासन का ध्यान आकृष्ट कराया है।

अब खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस, डाउनलोड करें जागरण एप

chat bot
आपका साथी