इंटरलाकिग, सीसी रोड अधूरा मिलने पर जताई नाराजगी

जागरण संवाददाता सकलडीहा (चंदौली) ज्वाइंट मजिस्ट्रेट रम्या आर ने बुधवार को गांवों में क

By JagranEdited By: Publish:Wed, 15 Sep 2021 07:39 PM (IST) Updated:Wed, 15 Sep 2021 07:39 PM (IST)
इंटरलाकिग, सीसी रोड अधूरा मिलने पर जताई नाराजगी
इंटरलाकिग, सीसी रोड अधूरा मिलने पर जताई नाराजगी

जागरण संवाददाता, सकलडीहा (चंदौली) : ज्वाइंट मजिस्ट्रेट रम्या आर ने बुधवार को गांवों में कराए गए विकास कार्यों का भौतिक सत्यापन किया। ओनावल और दुदौली गांव में क्षेत्र पंचायत से कराए गए कार्य देखे। कस्तूरबा गांधी बालिका आवासीय विद्यालय धरहरा और प्राथमिक विद्यालय मनियारपुर अधूरा कार्य मिलने पर नाराजगी जताई। एमडीएम विलंब से मिलने व बच्चों के इधर-उधर धूमने पर बीईओ के खिलाफ कार्रवाई की चेतावनी दी।

दुदौली गांव में इंटरलाकिग कार्य अधूरा मिला। कहा इसे एक सप्ताह में पूरा कराएं अन्यथा कार्रवाई की जाएगी। ओनावल गांव में सीसी रोड चेक किया, यह भी अधूरा था। धरहरा कस्तूरबा विद्यालय में बच्चों का भोजन, रसोइया व खाद्य सामग्री की गुणवत्ता देखी। मनियारपुर में विलंब से मिल डे मील बनता मिला। बीईओ को जांच कर कार्रवाई का निर्देश दिया। बीईओ को चेतावनी दी किसी विद्यालय के बच्चे स्कूल के बाहर घूमते, अनुदेशक व शिक्षा मित्र अनुपस्थित मिले तो कठोर कार्रवाई की जाएगी। जीआइसी कोआर्डिनेटर कृति रधुवंशी व ग्राम पंचायत अधिकारी संजय यादव सहित अन्य उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी