बच्चों की कम उपस्थिति पर जताई ¨चता

परिषदीय विद्यालयों के पठन-पाठन की स्थिति सुधरने का नाम नहीं ले रही है।विद्यालय पर शिक्षक तो मौजूद मिल रहे हैं ।लेकिन यहां नामांकित बच्चों की उपस्थिति में ¨चताजनक कमी देखी जा रही है।मंगलवार को बीईओ पीसी यादव ने जब नौनिहाल विद्यालयों के निरीक्षण में नौनिहालों की गिनती किया तो स्थिति निराशाजनक रही। इससे हतप्रभ बीईओ ने प्रधानाध्यापकों व अन्य अध्यापकों को बच्चों की उपस्थिति सुनिश्चित करने का सख्त निर्देश दिया।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 25 Sep 2018 07:57 PM (IST) Updated:Tue, 25 Sep 2018 07:57 PM (IST)
बच्चों की कम उपस्थिति पर जताई ¨चता
बच्चों की कम उपस्थिति पर जताई ¨चता

जासं, शहाबगंज (चंदौली): परिषदीय विद्यालयों के पठन-पाठन की स्थिति सुधरने का नाम नहीं ले रही। विद्यालय पर शिक्षक तो पहुंच रहे, बच्चों की उपस्थिति ही ¨चताजनक है। मंगलवार को खंड शिक्षाधिकारी (बीइओ) पीसी यादव ने जब विद्यालयों के निरीक्षण में नौनिहालों की गिनती कराई तो स्थिति निराशाजनक रही। उन्होंने प्रधानाध्यापकों व अन्य अध्यापकों को बच्चों की उपस्थिति सुनिश्चित करने का निर्देश दिया।

प्राथमिक व पूर्व माध्यमिक विद्यालय तियरा पर पहुंचे बीइओ को निरीक्षण में अध्यापक ड्यूटी पर तैनात मिले। दोनों विद्यालयों में नौनिहालों की संख्या आधे से भी कम रही। उन्होंने इसके लिए शिक्षकों, प्रधानाध्यापक पर नाराजगी जताई। प्राथमिक विद्यालय में पंजीकृत 283 विद्यार्थियों में 120 छात्र ही उपस्थित मिले। पूर्व माध्यमिक विद्यालय में 147 के सापेक्ष महज 81 छात्र उपस्थित थे। विद्यालयों में बच्चों की कम उपस्थिति को प्रधानाध्यापक, शिक्षकों का अभिभावकों से दूरी होना महसूस किए।बोले जो बच्चे विद्यालय नहीं आ रहे उनके अभिभावकों से मुलाकात जागरूक करें। निरीक्षण में एमडीएम व दूसरी व्यवस्थाएं भी उनके निगाहों पर रहीं।

chat bot
आपका साथी