प्रदर्शनी वैन गांव-गांव जाकर कोरोना से बचाव को करेगी जागरूक

चंदौली कोरोना से जंग जीतने के लिए जागरूकता जरूरी है।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 11 Jan 2021 12:05 AM (IST) Updated:Mon, 11 Jan 2021 12:05 AM (IST)
प्रदर्शनी वैन गांव-गांव जाकर कोरोना से बचाव को करेगी जागरूक
प्रदर्शनी वैन गांव-गांव जाकर कोरोना से बचाव को करेगी जागरूक

जागरण संवाददाता, चंदौली : कोरोना से जंग जीतने के लिए जागरूकता जरूरी है। ऐसे में शासन के निर्देश पर सचल प्रदर्शनी वैन लोगों को बचाव के लिए जागरूक करेगी। सीडीओ अजितेंद्र नारायण व सीएमओ डा. आरके मिश्रा ने रविवार को हरी झंडी दिखाकर प्रदर्शनी वैन को रवाना किया। वैन में मौजूद स्वास्थ्यकर्मी व क्षेत्रीय प्रचार अधिकारी जगह-जगह चित्र, प्रदर्शनी, समूह चर्चा आदि के जरिए लोगों को मास्क पहनने और शारीरिक दूरी का पालन करने के लिए जागरूक करेंगे। जिले में 10 दिनों तक जागरूकता अभियान चलेगा।

सीडीओ बोले, असावधानी के चलते तमाम लोग संक्रमण की चपेट में आ रहे हैं। राहत की बात कि मृत्यु दर काफी कम है और लोग तेजी से ठीक भी हो रहे हैं। लोगों को सतर्कता बरतने की जरूरत है। इसको लेकर शासन-प्रशासन लगातार जागरूक कर रहा है। खतरा अभी टला नहीं है। जब तक दवाई नहीं, तब तक ढिलाई नहीं। सीएमओ ने कहा जिले में 19 जनवरी तक जागरूकता अभियान चलेगा। इसके जरिए लोगों को कोरोना से बचाव के लिए जागरूक करने की मंशा है। इसमें लोगों का सहयोग अपेक्षित है। जब तक लोग खुद को सुरक्षित करने के लिए तत्पर नहीं होंगे, तब तक सभी प्रयास बेअसर साबित होंगे।

क्षेत्रीय प्रचार अधिकारी डा. लालजी ने बताया अभियान के तहत नगरीय व ग्रामीण इलाकों में वैन का ठहराव होगा। इस दौरान चित्र प्रदर्शनी, लोकगीत, समूह चर्चा, प्रश्नोत्तरी, बैनर, स्टीकर और पोस्टर प्रतियोगिता के माध्यम से चट्टी-चौरोहों पर लोगों को दो गज की दूरी के नियम का पालन करने, मास्क लगाने, सफाई, साबुन से हाथ धोने, सैनिटाइजर के इस्तेमाल के प्रति प्रेरित किया जाएगा, ताकि लोग सुरक्षित रहें।

chat bot
आपका साथी