पुलिया निर्माण के आश्वासन पर खत्म हुआ धरना

उकनी वीरमराय गांव में पिछले चार दिनों से चल रहा किसानों का धरना गुरूवार को अधिकारियों के आश्वासन के बाद समाप्त हो गया। किसानों ने चेताया कि आश्वासन हवा-हवाई साबित हुआ तो परिणाम गम्भीर होंगे।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 10 Jan 2019 11:22 PM (IST) Updated:Thu, 10 Jan 2019 11:22 PM (IST)
पुलिया निर्माण के आश्वासन पर खत्म हुआ धरना
पुलिया निर्माण के आश्वासन पर खत्म हुआ धरना

जासं, सकलडीहा (चंदौली) : उकनी वीरमराय गांव में चार दिन से चल रहा किसानों का धरना गुरुवार को अधिकारियों के आश्वासन पर समाप्त हो गया। किसानों ने चेताया आश्वासन पूरा नहीं हुआ तो परिणाम गंभीर होंगे।

सरकारों ने विकास का दावा किया, इसके बाद भी धरहरा-अमावल मार्ग का निर्माण न हो सका। अमावल के साथ-साथ मनिहरा ड्रेन पर पुलिया निर्माण की जरूरत है। पुलिया के अभाव में किसानों को अपने खेत की ¨सचाई के लिये 5 से 7 किलोमीटर की दूरी तय करनी पड़ रही। गुरुवार को एसडीएम आशीष कुमार, सीओ त्रिपुरारी पांडेय व ब्लॉक प्रमुख संजीव ¨सह के साथ मौके पर पहुंचे लोनिवि के अधिशासी अभियंता संजय गोरे ने शीघ्र निर्माण का आश्वासन देकर धरना समाप्त कराया। मंडल अध्यक्ष दीनानाथ श्रीवास्तव, शेषनाथ यादव, मनमन ¨सह, ¨पटू पाल, राधेश्याम पाल, रामनगीना शर्मा, मुराहू पाल, जोगिन्द्र यादव, साधू यादव, विमला शर्मा सहित अन्य लोग उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी