बिजली पीडीडीयू नगर से, बिल जारी कर रहा चंदौली

जागरण संवाददाता पीडीडीयू नगर (चंदौली) नगर के एक दर्जन से अधिक ऐसे वार्ड हैं जिन्हें बि

By JagranEdited By: Publish:Tue, 20 Oct 2020 09:49 PM (IST) Updated:Tue, 20 Oct 2020 09:49 PM (IST)
बिजली पीडीडीयू नगर से, बिल जारी कर रहा चंदौली
बिजली पीडीडीयू नगर से, बिल जारी कर रहा चंदौली

जागरण संवाददाता, पीडीडीयू नगर (चंदौली) : नगर के एक दर्जन से अधिक ऐसे वार्ड हैं, जिन्हें बिजली तो विद्युत वितरण खंड पीडीडीयू नगर देता हैं लेकिन आज भी बिल चंदौली विद्युत वितरण खंड जारी कर रहा है। अब तीन हजार उपभोक्ताओं को राहत पहुंचाने के लिए विभाग सीमावर्ती इलाकों में गुरुवार को अभियान चलाएगा। इस दौरान संयोजनों को नियमित किया जाएगा। विभाग ने बिजली कनेक्शन के बाबत कागजात मौके पर ही रखने की अपील की है। विभाग का दावा है कि इसके बाद उपभोक्ताओं को राहत मिलेगी।

वर्ष 2008 में विद्युत वितरण खंड पीडीडीयू नगर में बनने से पूर्व नगर की आपूर्ति चंदौली से होती थी। खंड के गठन के साथ क्षेत्र के उपभोक्ताओं को विद्युत वितरण खंड पीडीडीयू नगर में शामिल कर लिया गया लेकिन सीमावर्ती इलाकों के लगभग तीन हजार ऐसे उपभोक्ता हैं, जो दोनों खंडों के उपभोक्ता हैं, जिन्हें विद्युत आपूर्ति तो विद्युत वितरण खंड पीडीडीयू नगर करता है और विद्युत बिल विद्युत वितरण खंड चंदौली जारी करता है। उपखंड अधिकारी सतीश यादव ने बताया उपभोक्ताओं की सहूलियत के लिए गुरुवार को अलीनगर, गोधना, नईबस्ती, अमोघपुर, तारनपुर, महेवा, परशुरामपुर, इस्लामपुर आदि क्षेत्रों में सघन अभियान चलाकर सभी संयोजनों को नियमित किया जाएगा। इसमें मंडल के अधीन तीनों खंडों के कर्मचारी व अधिकारी मौजूद रहेंगे।

chat bot
आपका साथी