आठ अभ्यर्थियों ने छोड़ दी डीएलएड चतुर्थ सेमेस्टर की परीक्षा

बीटीसी की सेमेस्टर परीक्षाएं गुरुवार से शुरू हो गईं। जिले में कुल चार परीक्षा केंद्र बनाए गए थे। कुल 266

By JagranEdited By: Publish:Thu, 14 Nov 2019 08:33 PM (IST) Updated:Fri, 15 Nov 2019 06:02 AM (IST)
आठ अभ्यर्थियों ने छोड़ दी डीएलएड चतुर्थ सेमेस्टर की परीक्षा
आठ अभ्यर्थियों ने छोड़ दी डीएलएड चतुर्थ सेमेस्टर की परीक्षा

जासं, पीडीडीयू नगर (चंदौली) : डीएलएड चतुर्थ सेमेस्टर परीक्षाएं गुरुवार से शुरू हो गईं। चार परीक्षा केंद्रों पर 2668 परीक्षार्थियों ने परीक्षा दी जबकि आठ अनुपस्थित रहे। परीक्षा के लिए महेंद्र टेक्निकल इंटर कालेज, नगर पालिका इंटर कालेज, लालबहादुर शास्त्री बालिका इंटर कालेज और रामकृष्ण महिला इंटर कालेज को परीक्षा केंद्र बनाया गया था। 2676 पंजीकृत परीक्षार्थियों के सापेक्ष 2668 ने परीक्षा दी। केंद्रों पर परीक्षकों की तैनाती की गई थी। जीवेंद्र सिंह, डा. माया सिंह, सुनीता चौधरी और पारसनाथ को पर्यवेक्षक के रूप में तैनात किया गया था। नियंत्रक भूपेंद्र प्रताप सिंह परीक्षा केंद्रों पर चक्रमण करते रहे। चंदाली के महेंद्र टेक्निकल इंटर कालेज में दोनों पालियों में डीएलएड चतुर्थ सेमेस्टर की परीक्षा हुई। 754 अभ्यर्थियों ने परीक्षा दी। जबकि पांच अनुपस्थित रहे। आब्जर्वर के रूप में डायट के वरिष्ठ प्रवक्ता जीवेंद्र सिंह ने परीक्षा केंद्र का निरीक्षण किया। परीक्षा सुबह दस बजे से 12 व दूसरी पाली दोपहर दो से चार बजे तक चली। 759 अभ्यर्थियों के लिए 20 कक्षों में 55 कक्ष निरीक्षक तैनात किए गए थे। केंद्र व्यवस्थापक प्रधानाचार्य डा. रामचंद्र शुक्ल ने बताया दोनों पालियों में कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच परीक्षा संपन्न हुई।

chat bot
आपका साथी