ईसीआर का पंच सितारा होटल की तरह दिल्ली में गेस्ट हाउस

पांच सितारा होटल की तर्ज पर पूर्व मध्य रेलवे नई दिल्ली स्थित लोदी रोड पर गेस्ट हाउस का निर्माण करा रहा है। गेस्ट हाउस में दो वीवीआईपी और छह वीआईपी के रहने की व्यवस्था होगी। इसके अलावा 23 बेड की डारमेट्री भी बनाई जाएगी। इसके अलावा केयर टेकरों के ठहरने की भी व्यवस्था गेस्ट हाउस में होगी।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 18 May 2019 11:11 PM (IST) Updated:Sun, 19 May 2019 06:25 AM (IST)
ईसीआर का पंच सितारा होटल  की तरह दिल्ली में गेस्ट हाउस
ईसीआर का पंच सितारा होटल की तरह दिल्ली में गेस्ट हाउस

जागरण संवाददाता, पीडीडीयू नगर (चंदौली) : पांच सितारा होटल की तर्ज पर पूर्व मध्य रेलवे नई दिल्ली स्थित लोदी रोड पर गेस्ट हाउस का निर्माण करा रहा है। गेस्ट हाउस में दो वीवीआइपी और छह वीआइपी के रहने की व्यवस्था होगी। इसके अलावा 23 बेड की डारमेट्री भी बनाई जाएगी। केयर टेकरों के ठहरने की व्यवस्था के साथ रेलवे गेस्ट हाउस समेत अन्य कार्यों पर चार करोड़ रुपये खर्च करेगा। गेस्ट हाउस बनने के बाद हाजीपुर जोन के पांचों मंडल से दिल्ली जाने वाले अधिकारियों व कर्मचारियों को ठहरने के लिए इधर उधर भटकना नहीं पड़ेगा।

हाजीपुर जोन में मुगलसराय, धनबाद, समस्तीपुर, सोनपुर व दानापुर मंडल है। इन मंडलों के अधिकारी अक्सर रेलवे के कार्य से दिल्ली आते जाते रहते हैं। दिल्ली में अधिकारियों को सबसे अधिक परेशानी ठहरने की होती थी। अधिकारी होटलों में कमरा लेकर विश्राम करते रहे हैं। इस परेशानी को देखते हुए पूर्व मध्य रेलवे ने नई दिल्ली में पांच सितारा होटल की तर्ज पर गेस्ट हाउस निर्माण कराने का निर्णय लिया। हालांकि इसके पूर्व जो गेस्ट हाउस है, वह काफी छोटा है। इस समय निर्माण कार्य भी प्रारंभ करा दिया गया है। गेस्ट हाउस तीन मंजिला होगा। इसमें हर तरह की सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी। दो अति विशिष्ट कक्ष व छह विशिष्ट कक्ष बनाए जाएंगे। इन कक्षों में सजावट आकर्षक ढंग से की जाएगी। इसके अलावा 23 डारमेट्री रूम बनेगा। नई दिल्ली में गेस्ट हाउस बनने से अधिकारियों व कर्मचारियों में खुशी देखी जा रही। शीघ्र पूरा होगा निर्माण

रेल अधिकारियों व कर्मचारियों की सहूलियत के लिए गेस्ट हाउस बनवाया जा रहा है। वर्तमान में गेस्ट हाउस की एक मंजिल छत पूरी कर ली गई। दूसरी मंजिल पर कार्य शुरू हो गया है। शीघ्र ही गेस्ट हाउस का निर्माण पूरा करा लिया जाएगा। बताया कार्य को पूरा कराने में चार करोड़ रुपये की लागत आएगी।

एसके राय, मंडल अभियंता मुख्यालय

chat bot
आपका साथी