रविवार को मनेगा दशहरा, नवरात्र व्रत का होगा पारण

जागरण संवाददाता चंदौली नौ दिनों तक चलने वाले शारदीय नवरात्र का समापन रविवार को होगा। दश्

By JagranEdited By: Publish:Thu, 22 Oct 2020 06:56 PM (IST) Updated:Thu, 22 Oct 2020 06:56 PM (IST)
रविवार को मनेगा दशहरा, नवरात्र व्रत का होगा पारण
रविवार को मनेगा दशहरा, नवरात्र व्रत का होगा पारण

जागरण संवाददाता, चंदौली : नौ दिनों तक चलने वाले शारदीय नवरात्र का समापन रविवार को होगा। दशमी तिथि का मान सोमवार की सुबह 11:30 बजे तक होने की वजह से रविवार को ही दशहरा मनाया जाएगा। इस दिन हवन-पूजन के साथ नौ दिनों के व्रत व अनुष्ठान का समापन होगा।

ज्योतिषाचार्य डा. रामचंद्र शुक्ल ने बताया कि 17 अक्टूबर से नवरात्र की शुरूआत हुई। नवरात्री महाअष्टमी शुक्रवार 23 अक्टूबर को दिन में 12:09 बजे से शुरू होकर 24 अक्टूबर को 11:28 बजे तक होगी। लोग इस दिन अष्टमी का व्रत रखेंगे। रविवार 25 अक्टूबर को दिन में 11:14 बजे के बाद नौ दिनों के नवरात्र व्रत का पारण होगा। इसके पूर्व श्रद्धालुओं की ओर से हवन-पूजन किया जाएगा। दरअसल, 26 अक्टूबर सोमवार को दिन में 11:33 बजे तक ही दशमी तिथि उपभोग करेगी। ऐसे में दशमी का मान रविवार को ही किया जाएगा। इसी दिन दशहरा मनाया जाएगा। बताया कि ऋषिकेश पंचांग के अनुसार, दशहरा पर्व का मान हमेशा दोपहर के वक्त किया जाता है। सोमवार को सुबह में ही दशमी तिथि समाप्त हो जा रही है। ऐसे में रविवार को ही दशहरा का मान होगा।

chat bot
आपका साथी