डीएसओ ने सस्ते गल्ले की दुकानों का जाना हाल

केरोना महामारी के बढ़ते प्रभाव को रोकने के लिए देश में लगाए गए लॉकडाउन की वजह से गरीबो में अनाज की कमी ना हो पाए इस वजह प्रदेश सरकार के निर्देश पर एक अप्रैल से ही सैयदराजा सहित

By JagranEdited By: Publish:Wed, 01 Apr 2020 06:49 PM (IST) Updated:Wed, 01 Apr 2020 06:49 PM (IST)
डीएसओ ने सस्ते गल्ले की दुकानों का जाना हाल
डीएसओ ने सस्ते गल्ले की दुकानों का जाना हाल

जासं, सैयदराजा (चंदौली) : लॉकडाउन की वजह से गरीबों में अनाज की कमी को देखते हुए सरकार ने एक अप्रैल से ही गावों में खाद्यान्न वितरण का निर्देश दिया है। बुधवार को जिलापूर्ति अधिकारी देवेंद्र प्रताप सिंह ने स्थानीय नगर सहित आस पास के गांवों में सरकारी सस्ते गल्ले की दुकानों का निरीक्षण किया। कोटेदारों को निर्देश दिया कि गरीब खाद्यान्न से वंचित न होने पाएं। सुबह बरहनी ब्लॉक के पूर्ति निरीक्षक एवं सैयदराजा के नोडल अधिकारी नरेन्द्र नाथ चौबे ने भी सरकारी सस्ते गल्ले की दुकानों का निरीक्षण किया। कोरोना के संक्रमण से बचने के लिए शारीरिक दूरी का ख्याल रखने को कहा। कहा ग्राहकों की सुरक्षा के ²ष्टिकोण से मास्क व हाथों में ग्लब्स लगाकर स्वत: सेंटरो पर वितरण का कार्य कराएं। नगर पंचायत के लिपिक शानू मलिक अंसारी, मुहर्रिर परवेज सिद्दीकी को कोरोना के बढ़ते संक्रमण से बचने के उपायों को ध्यान रखते हुए अपनी देख रेख में खाद्यान्न सामग्री का वितरण कराने को कहा। वहीं डीएसओ ने कहा कि लापरवाही बरतने वाले कर्मियों के विरुद्ध कार्रवाई की जाएगी। संगीता देवी, रियाजुल , एकलाख अहमद, अवधेश , गायत्री सहित कई कोटेदार और कर्मी मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी