मंडल चिकित्सालय का डीआरएम ने जाना हाल

मंडल चिकित्सालय का डीआरएम ने जाना हाल

By JagranEdited By: Publish:Tue, 14 Apr 2020 08:10 PM (IST) Updated:Tue, 14 Apr 2020 10:18 PM (IST)
मंडल चिकित्सालय का डीआरएम ने जाना हाल
मंडल चिकित्सालय का डीआरएम ने जाना हाल

जासं, पीडीडीयू नगर (चंदौली) : कोरोना वायरस से बचाव के लिए लोको मंडलीय चिकित्सालय में बने आइसोलेशन वार्ड का निरीक्षण करने मंडल रेल प्रबंधक पंकज सक्सेना पहुंचे। अस्पताल में व्यवस्थाओं का अवलोकन किए। डीआरएम ने संदेहास्पद मरीजों की देखभाल में लगे चिकित्सकों व नर्सो के लिए पीपीई ड्रेस उपलब्ध कराया। उन्होंने जगह जगह लगी लोहे की रेलिग व खिड़की दरवाजे को सैनिटाइजेशन कराने का निर्देश दिया। कर्मियों को सुरक्षा के लिए मास्क व ग्लव्स हमेशा पहने रखने का निर्देश दिए।

डीआरएम सबसे पहले अस्पताल की सफाई व्यवस्था का निरीक्षण किए। अस्पताल को हमेशा साफ सुथरा रखने की हिदायत दी। बोले कि अस्पताल के कर्मचारी अपने को बचाकर कार्य करें। हमेशा हाथों में सैनिटाइजर लगाते रहें, मास्क लगाए रखे। कोविड-19 जैसी वैश्विक महामारी को फैलने से रोकने के लिए हरसंभव प्रयास किए जा रहे हैं। पंडित दीनदयाल उपाध्याय रेलवे चिकित्सालय का चयन किया गया है। यहां कोविड-19 के मरीज के इलाज एवं बचाव के लिए विशेष तैयारी की गई है। चिकित्सालय में कोविड-19 मरीज के लिए बेड तैयार किए गए हैं जिसका प्रयोग केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार एवं कल्याण मंत्रालय तथा गृह मंत्रालय के दिशा-निर्देश के अनुसार किया जाएगा। मंडल को सभी चिकित्सा उपकरण प्राथमिकता से उपलब्ध कराए गए हैं। इनमें सभी तरह के चिकित्सा उपकरण जैसे वेंटिलेटर, मास्क, ग्लव्स आदि के साथ-साथ हाथों को साफ रखने के लिए सैनिटाइजर आदि शामिल हैं।

chat bot
आपका साथी