परिषदीय विद्यालयों में दिव्यांग छात्रों के लिए बनेंगे शौचालय

परिषदीय विद्यालयों में पढ़ने वाले दिव्यांग छात्रों के लिए अब परि

By JagranEdited By: Publish:Thu, 01 Apr 2021 07:05 PM (IST) Updated:Thu, 01 Apr 2021 07:05 PM (IST)
परिषदीय विद्यालयों में दिव्यांग छात्रों के लिए बनेंगे शौचालय
परिषदीय विद्यालयों में दिव्यांग छात्रों के लिए बनेंगे शौचालय

जागरण संवाददाता, इलिया (चंदौली) : परिषदीय विद्यालयों में पढ़ने वाले दिव्यांग छात्रों के लिए अब परिसर में ही सुलभ शौचालय का निर्माण कराया जाएगा। पंचायतीराज विभाग प्रत्येक विद्यालयों में इसका निर्माण कराएगा। इसके लिए लगभग 40 हजार की धनराशि ग्रामनिधि से उपलब्ध कराई जाएगी। शौचालय निर्माण कराने की जिम्मेदारी ग्राम पंचायतों के सचिवों की होगी। समग्र शिक्षा अभियान के तहत गांव में रहने वाले बच्चों को कक्षा एक से आठ तक मुफ्त शिक्षा उपलब्ध कराई जा रही है। ये लाभ शारीरिक रूप से स्वस्थ व दिव्यांग बच्चों को समान रूप से उपलब्ध कराई जाती है। परिषदीय स्कूलों में बने शौचालय में रैंप व अन्य सुविधाएं न होने से दिव्यांग छात्रों को दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। शासन ने अब हर स्कूल में दिव्यांगों के लिए विशेष सुविधायुक्त शौचालय का निर्माण कराने का निर्देश दिया है। इसके निर्माण में ग्राम पंचायतों के राज्य वित्त व 15वें वित्त से आवंटित धनराशि खर्च होगी। एडीओ पंचायत अखिलेश तिवारी ने बताया कि सभी 72 ग्राम सभा में दिव्यांग शौचालय निर्माण कराने का निर्देश सचिव को दिया जा चुका है।

chat bot
आपका साथी