वाराणसी जाने के लिए जंक्शन पर उमड़े श्रद्धालु

कार्तिक पूर्णिमा पर्व गंगा स्नान करने जाने वाले श्रद्धालुओं की भीड़ जंक्शन पर उमड़ी। वाराणसी की तरफ जाने वाली ट्रेनों में अधिक भीड़ रही। भीड़ को देखते हुए जीआरपी व आरपीएफ के जवान भी मुस्तैद रहे। ट्रेन में सवार होने के लिए यात्रियों में मारामारी मची रही।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 12 Nov 2019 06:14 PM (IST) Updated:Tue, 12 Nov 2019 06:14 PM (IST)
वाराणसी जाने के लिए जंक्शन पर उमड़े श्रद्धालु
वाराणसी जाने के लिए जंक्शन पर उमड़े श्रद्धालु

जासं, पीडीडीयू नगर (चंदौली) : कार्तिक पूर्णिमा पर्व पर गंगा स्नान करने जाने वाले श्रद्धालुओं की भीड़ मंगलवार को जंक्शन पर उमड़ी। वाराणसी की तरफ जाने वाली ट्रेनों में अधिक भीड़ रही। भीड़ को देखते हुए जीआरपी व आरपीएफ के जवान मुस्तैद रहे। ट्रेन में सवार होने के लिए यात्रियों में मारामारी मची रही।

वाराणसी की तरफ जाने वाली लगभग सभी ट्रेनों की एसी, स्लीपर व जनरल बोगी फुल हो गईं। इससे गेट पर लटककर यात्री सफर करने को विवश दिखाई दिए। सीट पर बैठने को लेकर यात्रियों के बीच नोकझोंक भी हो जा रही थी। हालांकि जवानों की मुस्तैदी की वजह से यात्रियों को काफी परेशानी नहीं हुई। जवान यात्रियों को ट्रेनों में सवार करवा रहे थे। शाम को स्नान करने के बाद लौटते समय एक बार फिर से जंक्शन पर भीड़ हुई। शाम को यात्रियों की कुछ भीड़ कम हुई तो जवानों ने राहत की सांस ली।

chat bot
आपका साथी