आवेदन में गड़बड़ी पर ब्लैक लिस्टेड होंगे डीलर

जागरण संवाददाता चंदौली फसल अवशेष प्रबंधन के लिए यंत्र खरीदने पर किसानों को सरकार सब्सिड।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 24 Sep 2020 07:25 PM (IST) Updated:Fri, 25 Sep 2020 05:09 AM (IST)
आवेदन में गड़बड़ी पर ब्लैक लिस्टेड होंगे डीलर
आवेदन में गड़बड़ी पर ब्लैक लिस्टेड होंगे डीलर

जागरण संवाददाता, चंदौली : फसल अवशेष प्रबंधन के लिए यंत्र खरीदने पर किसानों को सरकार सब्सिडी प्रदान करेगी। हालांकि इसके लिए किसानों को आवेदन करना होगा। प्रथम आवक, प्रथम पावक के आधार पर योजना का लाभ दिया जाएगा। यंत्र पर सब्सिडी के लिए प्री बुकिग व टोकन निकालने की प्रक्रिया 25 सितंबर की सुबह 11 बजे से शुरू होगी। कृषि उपनिदेशक राजीव कुमार भारती ने बताया कि प्री बुकिग के बाद टोकन जनरेट करने के लिए किसान अपने ही नंबर का इस्तेमाल करें। किसी अन्य का मोबाइल नंबर पाए जाने पर बुकिग रद मानी जाएगी। यदि डीलर का नंबर पाया गया तो उन्हें ब्लैक लिस्टेड कर दिया जाएगा।

chat bot
आपका साथी