दमका धनतेरस बाजार, 50 करोड़ का कारोबार

धनतेरस पर बाजार में खूब धनवर्षा हुई। ग्राहक बाजार में ऐसे उमड़े की सड़क, गलियों तक में जगह नहीं रही। दुकानदारों ने भी दुकानें ऐसी सजाई कि ग्राहक बगैर दुकानों में घुसे ही सामान बाहर से पसंद कर ले रहे थे। चंदौली, पीडीडीयू नगर, सकलडीहा, सैयदराजा, चकिया, धानापुर, कमालपुर के अलावा हर छोटे-बड़े कस्बों में दुकानों पर देर रात तक खरीदारों की भीड़ उमड़ी रही। अनुमानत: एक दिन में जिले में 50 करोड़ की बिक्री हुई।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 05 Nov 2018 08:20 PM (IST) Updated:Tue, 06 Nov 2018 12:09 AM (IST)
दमका धनतेरस बाजार, 50 करोड़ का कारोबार
दमका धनतेरस बाजार, 50 करोड़ का कारोबार

जागरण संवाददाता, चंदौली/पीडीडीयू नगर : धनतेरस पर बाजार में खूब धनवर्षा हुई। ग्राहक बाजार में ऐसे उमड़े की सड़क, गलियों तक में जगह नहीं रही। दुकानदारों ने भी दुकानें ऐसी सजाई कि ग्राहक बगैर दुकानों में घुसे ही सामान बाहर से पसंद कर ले रहे थे। चंदौली, पीडीडीयू नगर, सकलडीहा, सैयदराजा, चकिया, धानापुर, कमालपुर के अलावा हर छोटे-बड़े कस्बों में दुकानों पर देर रात तक खरीदारों की भीड़ उमड़ी रही। अनुमानत: एक दिन में जिले में 50 करोड़ की बिक्री हुई।

पीडीडीयू नगर प्रतिनिधि के अनुसार धनतेरस के दिन सोमवार को सुबह बाजार सजते ही भीड़ भाड़ दिखने लगी। लोगों ने सोना, चांदी, इलेक्ट्रानिक सामान, वाहन व खासकर बर्तनों की जमकर खरीदारी की। सोने, चांदी के दुकानों में अच्छी खासी भीड़ रही। आभूषणों के साथ सोने व चांदी के सिक्कों की खूब खरीदारी हुई। चेतमणि अर्नामेंटस, रत्नदीप ज्वेलर्स, चंदौली के गीता ज्वेलर्स, आधुनिक आभूषण केंद्र सहित अन्य ज्वेलर्स की दुकानों पर दिनभर खरीदार जमे रहे। दुकानदारों की मानें तो बीते वर्ष की तुलना इस साल कम बिक्री हुई। फिर भी अकेले सोने चांदी के गहनों की बिक्री की बात मानें तो इसकी खरीद बिक्री करोड़ों में है। बर्तनों की दुकानों पर रेला लगा रहा। खूब बिके टीवी, वा¨शग मशीन व ओवन

दो दर्जन से अधिक इलेक्ट्रानिक्स के दुकानों पर धनतेरस को लेकर खूब तैयारी की गई थी। पहले से ही सामानों को स्टोर किया गया था। ग्राहकों को लुभाने के लिए तरह तरह के आफर, लाटरी, स्क्रेच कार्ड आदि का इस्तेमाल किया जा रहा है। सामानों की खरीदारी पर भारी छूट का हवाला भी दिया जा रहा। दीपावली से रेल कर्मियों को बोनस भी मिलता है दुकानदारों की नजर बोनस की धनराशि खर्च कराने पर टिकी होती है यही कारण है कि कई जगह स्टालमेन्ट पर भी रेल कर्मियों के लिए समान उपलब्ध था। इन सामानों की खरीदारी भी करोड़ों में है। एक दुकानदार के अनुसार छोटे-बड़े सभी दुकानदारों की बिक्री मिला दी जाए तो कुल बिक्री लगभग तीन करोड़ की हो सकती है। 100 से अधिक बिके दोपहिया वाहन

नगर में दोपहिया वाहनों के शोरूम से सभी कंपनियों को मिलकर धनतेरस पर वाहनों की बिक्री का आंकड़ा 100 से पार का है। सभी कंपनी के डीलर धनतेरस के तैयारी में पहले से थी। इसीलिए भारी संख्या में वाहन रखे थे। सबसे अधिक खरीदारी हीरो व होंडा के शोरूम में हुई। यहां बाइक के साथ साथ स्कूटी खरीदने वालों की संख्या भी दिखी। इसके बाद बजाज, टीवीएस व अन्य शोरूम की गाड़ियां बिकी। दो पहिया वाहनों की बिक्री का आंकड़ा भी एक करोड़ से पार का होगा। ट्रैक्टर तो कहीं आई नई कार

धनतेरस को पहले से योजना बनाकर वाहन खरीदने वाले लोगों ने अपने मनपसंद वाहन खरीदे। हालांकि नगर में कोई भी कार का शोरूम नहीं है। फिर भी खरीदार वाराणसी व अन्य जगहों से कार खरीदार लाए। वहीं नगर में स्थित कुछ ट्रैक्टर एजेंसियों से कई ट्रैक्टरों की बिक्री भी हुई। झाडू की जमकर हुई खरीदारी

पर्व पर लोगों ने झाडू, सूप व हंसुआ की जमकर खरीदारी की। मान्यता है कि दरिद्र भगाने से घर में पूरे वर्ष सुख, समृद्धि व शांति बनी रहती है। यह प्रथा लगभग हर घरों में निभाई जाती है। दीपावली की भोर में परिवार की महिलाएं बांस के बने सूप, पंखे, व अन्य सामग्रियों को लोहे के हसुआं से पीटती हुई मकान के हर कोने तक ले जाती हैं और दरिद्र भागे का उच्चारण करती रहती हैं। गुलजार रहा पूरा बाजार

चकिया : धनतेरस पर नगर सहित कस्बाई क्षेत्र के बाजार सोमवार को गुलजार हो गए। बाजारों में लोगों की भीड़ उमड़ गई। बर्तन, इलेक्ट्रॉनिक और ज्वेलरी की दुकानों से लोगों ने खूब सामान खरीदा। घर की साज सज्जा के लिए भी जमकर खरीदारी की। वहीं, दुकानदारों ने भी ग्राहकों को आकर्षित करने के लिए तरह तरह के ऑफर निकाल दिए। नगर सहित ग्रामीण अंचलों में सुबह से धनतेरस के लिए बाजार सज गए थे। दुकानदारों ने भी दुकानों का सामान अच्छी तरह से सजा रखा था। दुकान के भीतर से लगायत बाहर तक झालर सहित फूल मालाओं, गुब्बारों से सजे रहे। सुबह से ही लोगों के आने का सिलसिला शुरू हो गया।

chat bot
आपका साथी