बैंकों में उमड़ी भीड़, सुबह ही पहुंच जा रहे खाताधारक

बैंकों में उमड़ी भीड़ सुबह ही पहुंच जा रहे खाताधारक

By JagranEdited By: Publish:Mon, 20 Apr 2020 06:12 PM (IST) Updated:Mon, 20 Apr 2020 10:07 PM (IST)
बैंकों में उमड़ी भीड़, सुबह ही पहुंच जा रहे खाताधारक
बैंकों में उमड़ी भीड़, सुबह ही पहुंच जा रहे खाताधारक

जासं, नौगढ़ (चंदौली) : बैंकों में सोमवार को मनरेगा, जनधन, उज्ज्वला योजना, वृद्धा और विधवा पेंशन के लिए सुबह सात बजे से ही ग्राहकों की भीड़ लग गई। लोगों को कतार में खड़ा कराने को लेकर पुलिसकर्मियों के पसीने छूट गए। ग्रामीण क्षेत्र से आई महिलाएं दोपहर में सूर्यदेव के तल्ख तेवर से जब बेचैन हो गईं तो छाया की तलाश में जुट गई। मजे की बात यह रही कि कहीं उनका नंबर न कट जाए इसके लिए गोल घेरे में अपनी चप्पलों को ही रख दिया। यह देख लोग महामारी को कोसते नजर आए। लॉकडाउन में सुबह बैंक खुलने से पहले ही महिला, पुरुष बड़ी संख्या पहुंच जा रहे हैं। इससे पुलिस को शारीरिक दूरी बनवाने में पसीने छूट जा रहे हैं। बैंक के बाहर छाया नहीं होने से उपभोक्ताओं को परेशानी का सामना करना पड़ रहा। धूप में खड़े होकर नल से पानी पीकर ग्रामीण घंटों अपनी बारी का इंतजार कर रहे हैं। शाहपुर, जमसोत, गहिला, औरवाटाड़, नोनवट, सपहर, पंडी, लक्ष्मणपुर, परसहवा, परसिया, चकरघट्टा, बरवाडीह, गंगापुर, सतनारायणपुर, पथरौर, नरकटी, मरवटिया, बोदलपुर, अमदहा से आए बैंक उपभोक्ताओं ने बताया कि वे तीन दिन से लगातार आ रहे हैं लेकिन पैसा नहीं मिल पा रहा है।

chat bot
आपका साथी