मुकदमा दर्ज कराने को ईओ से मिले सभासद

जागरण संवाददाता चकिया (चंदौली) नगर पंचायत के पुराने पा‌र्ट्स गायब होने की सूचना पर शुक्र

By JagranEdited By: Publish:Fri, 16 Oct 2020 08:08 PM (IST) Updated:Fri, 16 Oct 2020 08:08 PM (IST)
मुकदमा दर्ज कराने को ईओ से मिले सभासद
मुकदमा दर्ज कराने को ईओ से मिले सभासद

जागरण संवाददाता, चकिया (चंदौली) : नगर पंचायत के पुराने पा‌र्ट्स गायब होने की सूचना पर शुक्रवार को सभासद आक्रोशित हो गए। नगर पंचायत कार्यालय पहुंचकर अधिशासी अधिकारी को पत्र देकर सामान गायब करने वालों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कराने की मांग की। आरोप लगाया पूर्व चेयरमैन के समय नागरिकों को पेयजल उपलब्ध कराने के लिए एटीएम व ई रिक्शा वाहन की खरीद की गई थी। इसमें एलईडी टीवी लगाया गया था। इससे शासन की लाभकारी योजनाओं का प्रचार प्रसार करने का उद्देश्य था। वाहनों को नगर पंचायत के आउटसोर्सिंग कर्मचारी रवि चैहान, फिरोज अंसारी, चंदन मौर्य के नेतृत्व में नगर में भ्रमण कर शीतल पेयजल उपलब्ध कराया जाता था। कर्मचारियों का कहना है कि लॉकडाउन के आरंभ होते ही वाहन समेत सारे सामान सहित नगर पंचायत को सुपुर्द कर दिए गए थे। उसके बाद से ही उसमें लगा एलईडी टीवी तथा ई-रिक्शा वाहन के लिए मंगाई गई बैटरी गायब हैं। सभासद अनिल केसरी, वैभव मिश्रा, मीना विश्वकर्मा, राजेश चौहान, शाहनवाज खान, सुधा शर्मा, गीता सोनकर, उर्मिला गुप्ता, संदीप मौर्या, मनोज कुमार, अमरदीप मोदनवाल, नामित सभासद चंदा जायसवाल, प्रमोद कुशवाहा मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी