बुनकरों को कांग्रेसियों का समर्थन, निकाला जुलूस

जागरण संवाददाता पीडीडीयू नगर (चंदौली) फ्लैट रेट बिजली वापस करने की मांग को लेकर बुनक

By JagranEdited By: Publish:Sat, 24 Oct 2020 07:13 PM (IST) Updated:Sat, 24 Oct 2020 07:13 PM (IST)
बुनकरों को कांग्रेसियों का समर्थन, निकाला जुलूस
बुनकरों को कांग्रेसियों का समर्थन, निकाला जुलूस

जागरण संवाददाता, पीडीडीयू नगर (चंदौली) : फ्लैट रेट बिजली वापस करने की मांग को लेकर बुनकरों की हड़ताल शनिवार को दसवें दिन भी जारी रही। जिला कांग्रेस कमेटी पिछड़ा व अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ ने बुनकरों का समर्थन किया और सतपोखरी में जुलूस निकाला। फ्लैट रेट बहाल करो, बुनकरों को खुशहाल करो, फ्लैट रेट वापस करो आदि नारा लगाए। चेताया कि अगर सरकार ने बुनकरों की मांग नहीं मानी तो आंदोलन तेज किया जाएगा। मुगलसराय तहसील में राज्यपाल को संबोधित पत्रक नायब तहसीलदार ध्रुवेश सिंह को सौंपा। वाराणसी मंडल के प्रभारी दयाराम पटेल ने कहा कि भाजपा सरकार में बुनकर, किसान, मजदूर, गरीब बदहाली का शिकार हो रहे हैं। पिछले महीने शासन द्वारा आश्वासन देने के बावजूद अब तक बुनकरों का फ्लैट रेट वापस नहीं किया गया। यह बुनकरों के साथ छलावा है। कांग्रेस बुनकरों के सम्मान और हित की लड़ाई में खड़ी रहेगी। बुनकर अध्यक्ष हाजी बाबू ने कहा कि भाजपा की गलत नीतियों के कारण बुनकरों के घर चूल्हे नहीं जल रहे हैं। बुनकरों का परिवार भुखमरी के कगार पर है। शाहिद तौसीफ, मोहम्मद आफताब कुरैशी, नंदगोपाल सिंह, उषा यादव, प्रमोद मौर्या, विष्णु प्रसाद सोनकर, हबीब अहमद, मोहम्मद फारुख, इमरान अख्तर, मोहम्मद दाऊद, मनीष गुप्ता, महेंद्र आदि शामिल थे।

chat bot
आपका साथी