अविलंब पूर्ण करें अधूरे कार्य

जासं, ताराजीवनपुर(चंदौली): सकलडीहा विकास खंड के कोरी गांव में आठ मार्च को प्रस्तावित प्रमु

By JagranEdited By: Publish:Sun, 04 Mar 2018 06:41 PM (IST) Updated:Sun, 04 Mar 2018 06:41 PM (IST)
अविलंब पूर्ण करें अधूरे कार्य
अविलंब पूर्ण करें अधूरे कार्य

जासं, ताराजीवनपुर(चंदौली): सकलडीहा विकास खंड के कोरी गांव में आठ मार्च को प्रस्तावित प्रमुख सचिव अनुराग श्रीवास्तव के दौरे को लेकर विभागीय अमला पूरी तरह से मुस्तैद हो गया है। रविवार को डीपीआरओ उमाशंकर मिश्र तैयारियों का जायजा लेने पहुंचे और कराए गए विकास कार्यों का निरीक्षण किया। अधूरे कार्यों को जल्द पूर्ण कराने को प्रधान व एडीओ पंचायत को निर्देशित किया।

विद्यालय परिसर में बने शौचालय हैंडपंप सहित लाभार्थियों के शौचालय, आवास, तालाब को देखा। अधूरे शौचालय व आवास का रंग रोगन कराकर तत्काल नाम लिखने की बात कही। गांव में बचे हुए लाभार्थियों के शौचालय निर्माण के लिए जल्द ही प्रस्ताव बनाकर भेजने के लिए एडीओ पंचायत से कहा। कहा कि शौचालय निर्माण करा कर जल्द ही उक्त गांव को ओडीएफ गांव में चयनित किया जाए। पिछले एक पखवाड़े से गांव में सचिव के दौरे को लेकर जिला प्रशासन कोई कमी नहीं छोड़ना चाहता। एडीओ पंचायत, बीडीओ व डीपीआरओ सहित जिले के अन्य विभागों के अधिकारी गांव का चक्कर लगा रहे हैं। दर्जनों की संख्या में सफाई कर्मी गांव की गलियों व सड़कों को चमकाने में लगे हैं। इस दौरान एडीओ पंचायत मुमताज अहमद, आलमपुर ग्राम प्रधान श्याम नारायण यादव सहित विभागीय लोग उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी