मारपीट में दो का शांति भंग में चालान

जागरण सवाददाता कमालपुर (चंदौली) धीना थाना के सिलौटा गांव की नहर पुलिया के पास बुधवार क

By JagranEdited By: Publish:Wed, 16 Dec 2020 07:24 PM (IST) Updated:Wed, 16 Dec 2020 07:24 PM (IST)
मारपीट में दो का शांति भंग में चालान
मारपीट में दो का शांति भंग में चालान

जागरण सवाददाता, कमालपुर (चंदौली) : धीना थाना के सिलौटा गांव की नहर पुलिया के पास बुधवार को पिकअप चालक से लूट की सूचना पर स्थानीय पुलिस हलकान रही। मौके पर पहुंचे थानाध्यक्ष ने छानबीन की तो मामला फर्जी निकला। पुलिस ने दो लोगों का शांति भंग में चालान कर दिया।

आलम खातोपुर निवासी तेज प्रताप सिंह गाड़ी से दूध लेकर रामनगर डेयरी जा रहा था। सिलौटा गांव के पास एक युवक पाइप से अपने खेत में सिचाई कर रहा था। पिकअप के पार करते ही पाइप दब गया। इसमें सिचाई कर रहे युवक व चालक में कहासुनी हो गई। इसी बीच युवक ने चालक को सिर पर ईंट के टुकड़े से प्रहार कर दिया। चालक घायल हो गया। उसने पुलिस को सूचना दी कि मारपीट कर उससे 72 हजार रुपये लूट लिए। जानकारी मिलते ही पुलिस ने छानबीन की तो मामला फर्जी निकाला। पुलिस मारपीट व गाली गलौज का मामला दर्ज कर दो का चालान कर दिया।

chat bot
आपका साथी