सावधान! लॉकडाउन में पबजी खेलते ठगी के न हो जाएं शिकार

सावधानी नही बरती तो पबजी पर होगे ठगी के शिकार

By JagranEdited By: Publish:Mon, 06 Apr 2020 09:17 PM (IST) Updated:Mon, 06 Apr 2020 09:17 PM (IST)
सावधान! लॉकडाउन में पबजी खेलते ठगी के न हो जाएं शिकार
सावधान! लॉकडाउन में पबजी खेलते ठगी के न हो जाएं शिकार

जासं, सैयदराजा (चंदौली) : लॉकडाउन में मोबाइल पर ऑनलाइन खेलकर समय काटने में जेब कटने का खतरा है। सैयदराजा क्षेत्र में पबजी खेलने में ठगी के दो मामले सामने आए हैं। प्रतिष्ठित संस्थान का छात्र भतीजा गांव निवासी युवक इसका शिकार हो चुका है। वहीं नगर निवासी युवक को भी पैसों का चूना लग चुका है। ऐसे में लोगों को सतर्क रहने की जरूरत है।

लॉकडाउन में लोग घरों में कैद हो गए हैं। ऐसे में समय काटने के लिए मोबाइल का सहारा ले रहे हैं। कुछ लोगों को मोबाइल पर ऑनलाइन गेम खेलने की आदत है। खासतौर पबजी गेम का काफी क्रेज है, लेकिन लड़कियों के साथ चैटिग भारी पड़ जा रही है। पबजी खेलने के दौरान दोनों युवकों ने लड़कियों के कहने पर उनके खाते में ऑनलाइन पैसे ट्रांसफर कर दिए। साथ ही मोबाइल का खूब रीचार्ज कराया। लुटने के बाद होश आया तब तक बहुत देर हो चुकी थी। ऐसे में लोगों को काफी सतर्क रहने की जरूरत है। आनलाइन गेम खेलते वक्त सावधानी बरतनी होगी। गेम खेलने वालों मे ज्यादातर लड़कियां शामिल हैं। पैसे की ठगी के साथ ही निजी जानकारी भी हासिल किए जाने का खतरा रहता है। भुक्तभोगियों को सब कुछ लुटाने के बाद पता चलता है कि ठगी के शिकार हुए हैं। कैसे होती है ठगी

भुक्तभोगियों की मानें तो गेम खेलने वाली लड़कियां ज्यादातर रात के समय पबजी गेम पर आनलाइन आती हैं। युवाओं को गेम खेलने के लिए फ्रेंड रिक्वेस्ट भेजती हैं। पबजी गेम में बातचीत भी होती रहती है। गेम का एक राउंड पूरा होने के बाद वह मोबाइल फोन में नेट खत्म, फोन खराब जैसे बहाने बनाती हैं। इसके बाद आनलाइन पैसे ट्रांसफर करने की डिमांड करती हैं। शुरुआत में छोटी-मोटी रकम की डिमांड होती है, लेकिन हौसला बढ़ने के बाद निजी जानकारियां भी मांगने लगती हैं। ऐसे में लोगों को सावधानी बरतने की जरूरत है।

chat bot
आपका साथी