प्लांट डिपो में फिर चला बुलडोजर

जागरण संवाददाता पीडीडीयू नगर (चंदौली) रेलवे विभाग की जमीनों पर किए गए कब्जे को हटाने

By JagranEdited By: Publish:Wed, 01 Dec 2021 07:43 PM (IST) Updated:Wed, 01 Dec 2021 07:43 PM (IST)
प्लांट डिपो में फिर चला बुलडोजर
प्लांट डिपो में फिर चला बुलडोजर

जागरण संवाददाता, पीडीडीयू नगर (चंदौली) : रेलवे विभाग की जमीनों पर किए गए कब्जे को हटाने के लिए रेलवे ने अतिक्रमण हटाओ अभियान शुरू कर दिया है। बुधवार को भी आरपीएफ कर्मियों ने प्लांट डिपो और रेलवे ट्रैक से कच्चे व पक्के अतिक्रमण पर जेसीबी चलाकर ध्वस्त करा दिया।

विभाग के अधिकारियों ने भूमि को खाली कराकर कब्जे में लिया। विभाग की ओर से हटाए गए कब्जों में अधिकांश व्यक्तियों ने अपनी गाड़ियां खड़ी करने के लिए पार्किंग, गौशाला, रसोईघर, बाथरूम का निर्माण व चहारदीवारी कर बागवानी लगाई थी। बुलडोजर चलने पर अतिक्रमणकारियों ने विरोध भी किया लेकिन भारी पुलिस फोर्स के चलते उनकी एक नहीं चली। अधिकारियों ने कहा सभी को नोटिस दी गई थी लेकिन लेकिन अतिक्रमण नहीं हटाया जा रहा था।

chat bot
आपका साथी