बेहतर काम पर बीएलओ व बुजुर्ग मतदाता हुए सम्मानित

राष्ट्रीय मतदाता दिवस के अवसर पर शनिवार को कलेक्ट्रेट परिसर में विविध कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। जिला निर्वाचन अधिकारी नवनीत सिंह चहल व उप जिला निर्वाचन अधिकारी बच्चालाल समेत अन्य अफसरों ने मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण व पुष्प अर्पित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 26 Jan 2020 12:43 AM (IST) Updated:Sun, 26 Jan 2020 06:03 AM (IST)
बेहतर काम पर बीएलओ व बुजुर्ग मतदाता हुए सम्मानित
बेहतर काम पर बीएलओ व बुजुर्ग मतदाता हुए सम्मानित

जागरण संवाददाता, चंदौली : राष्ट्रीय मतदाता दिवस के अवसर पर शनिवार को कलेक्ट्रेट परिसर में विविध कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। जिला निर्वाचन अधिकारी नवनीत सिंह चहल व उप जिला निर्वाचन अधिकारी बच्चालाल समेत अन्य अफसरों ने मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण व पुष्प अर्पित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। भाषण व निबंध प्रतियोगिता में छात्र-छात्राओं ने प्रतिभाग किया। जिला निर्वाचन अधिकारी नवनीत सिंह चहल ने जिले के बुजुर्ग मतदाताओं और बेहतर काम करने वाले बीएलओ को सम्मानित किया। उन्होंने 18 वर्ष की आयु के युवाओं का नाम सूची में शामिल कराने पर बल दिया। वहीं लोकतंत्र की मजबूती के लिए सभी से मतदान की अपील की।

राष्ट्रीय मतदाता दिवस पर कलेक्ट्रेट परिसर में कार्यक्रम का आयोजन किया गया। मुख्यालय स्थित महेंद्र टेक्निकल इंटर कालेज, जिला पंचायत बालिका इंटर कालेज, सकलडीहा इंटर कालेज समेत जनपद के अन्य स्कूलों व परिषदीय विद्यालयों के छात्र-छात्राओं ने भाषण व निबंध प्रतियोगिता में लोकतंत्र के महत्व पर अपने विचार रखे। गीत और नाटक के जरिए भी लोकतंत्र की मजबूती के संदेश दिया। जिला निर्वाचन अधिकारी ने जिले के सबसे बुजुर्ग आधा दर्जन मतदाताओं को अंगवस्त्रम व पुष्पगुच्छ देकर सम्मानित किया। बेहतर काम करने वाले बीएलओ को प्रशस्ति पत्र दिया। प्रतियोगिता में प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान पाने वाले छात्र-छात्राओं को प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया। बोले, मताधिकार लोकतंत्र की रीढ़ है। सभी मतदाताओं को देश की सरकार चुनने में अपना योगदान देना चाहिए। हर पांच वर्ष में जनता को अपनी सरकार चुनने का मौका मिलता है। इसे कभी गंवाना नहीं चाहिए। 18 वर्ष की आयु वाले युवाओं के नाम मतदाता सूची में शामिल किए जाएं। अंत में पुनरीक्षण अभियान के दौरान निर्वाचक नामावली में नाम शामिल कराने वाले नए मतदाताओं में पहचान पत्र का वितरण किया गया। छात्र-छात्राओं व कार्यक्रम में उपस्थित लोगों को मतदान की शपथ भी दिलाई गई। एसडीएम हीरालाल, डीआइओएस डा. विनोद राय, बीएसओ भोलेंद्र प्रताप सिंह, बचत अधिकारी रविद्र प्रताप यादव, राकेश यादव रोशन उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी