अजगरा के पहलवान ने दांडी के अजीत को किया चित

लक्ष्मणगढ़ में लक्षुब्रम्ह बाबा श्रृंगारोत्सव के अवसर पर बिराट कुश्ती दंगल का आयोजन किया गया । जिसमें जनपद गैर जनपद के पहलवानो ने जोर आजमाइश किया । कुश्ती का उद्घाटन सकलडीहा बिधायक सुशील सिंह ने फीता काटकर किया । वे पहलवानो का हाँथ मिलाकर कुश्ती का प्रारम्भ किये ।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 29 Oct 2019 11:21 PM (IST) Updated:Tue, 29 Oct 2019 11:21 PM (IST)
अजगरा के पहलवान ने दांडी के अजीत को किया चित
अजगरा के पहलवान ने दांडी के अजीत को किया चित

जासं, चहनियां (चंदौली) : लक्ष्मणगढ़ में लच्छु ब्रह्मा बाबा श्रृंगारोत्सव अवसर पर मंगलवार को कुश्ती दंगल का आयोजन हुआ। इसमें नामचीन पहलवानों ने अपना दबदबा बनाए रखने को जमकर पसीना बहाया। नए-नए दांव-पेच देखकर दर्शकों ने खूब मनोरंजन किया।

दांडी के पहलवान श्याम बाबू ने बलदेव नगर के विशाल को चित कर कुश्ती बाजी नाम कर ली। व्यास नगर के अरविद पहलवान ने अजगरा के राहुल, अजगरा के शिवम ने दांडी के अजीत पहलवान, भटरिया के सूरज ने खोनपुर के उमाकांत पहलवान को पटकनी दी। एवती के संदीप पहलवान ने बेलवानी के कमलेश, खोनपुर के अजीत व चंदौली के पंकज, खोनपुर के बंटी, बजरंग नगर के अवनीश समेत डेढ़ दर्जन कुश्तियां बराबरी पर छूटीं। इस दौरान विजयी पहलवानों को पुरस्कृत किया गया।

कुश्ती प्रतियोगिता का उद्घाटन सैयदराजा विधायक सुशील सिंह व बाबा कीनाराम मठ के कार्यक्रम संयोजक अजीत सिंह ने फीता काटकर किया और पहलवानों का हाथ मिलवाया। विधायक सुशील सिंह ने कहा बाबा का आशीर्वाद सदैव सबके ऊपर रहता है। कुश्ती वर्षो से चली आ रही खेलों में सर्वश्रेष्ठ है। आज कुछ खेलों की वजह से लोग ध्यान नही देते। इस परंपरा को कायम रखना होगा। सरकार बच्चों के खेलों पर विशेष ध्यान दे रही है। इस दौरान विधायक ने ब्रह्मा बाबा मंदिर परिसर में शादी मंडप बनवाने का आश्वासन दिया। जिला पंचायत अध्यक्ष सरिता सिंह ने 10 लाख रुपये अखाड़े के निर्माण के लिए घोषणा की। भाजपा जिलाध्यक्ष सर्वेश कुशवाहा, जिला पंचायत सदस्य अनिल यादव, अभिमन्यु मिश्र, रामदरश यादव, राधेश्याम, मुनमुन सिंह, दीनानाथ यादव, सूबेदार सिंह, प्रताप सिंह, हृदय नारायण उपाध्याय, अशोक सिंह आदि लोग मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी