उत्पीड़न के विरोध में टैंकर चालकों ने किया प्रदर्शन

जासं, मुगलसराय (चंदौली) : इंडियन आयल डिपो अलीनगर के मुख्य गेट पर पंप मालिकों द्वारा टैंकर चालकों

By JagranEdited By: Publish:Sat, 12 May 2018 08:02 PM (IST) Updated:Sat, 12 May 2018 08:02 PM (IST)
उत्पीड़न के विरोध में टैंकर चालकों ने किया प्रदर्शन
उत्पीड़न के विरोध में टैंकर चालकों ने किया प्रदर्शन

जासं, मुगलसराय (चंदौली) : इंडियन आयल डिपो अलीनगर के मुख्य गेट पर पंप मालिकों द्वारा टैंकर चालकों के उत्पीड़न के विरोध में चालकों ने प्रदर्शन किया। चेताया कि उत्पीड़न बंद नहीं हुआ तो डिपो से तेल भराई नहीं की जाएगी।

टैंकर चालकों का आरोप है कि बिना वजह चोरी का आरोप लगाकर पंप मालिक तरह तरह से उन लोगों को प्रताड़ित करते हैं। इनके खिलाफ इंडियन आयल के अधिकारी भी बोलने को तैयार नहीं हैं। पिछले 7 मई को चालक शिवशंकर टैंकर लेकर मिर्जापुर गया था। जहां पंप मालिक ने चालक को लात घुसों से पीटा। मोबाइल छीनकर बंद कर दिया। इसके साथ ही लाइसेंस, गेट पास, पैन कार्ड, आधार कार्ड आदि कागजात छीन लिए। तेल से भरा टैंकर अपने कब्जे में ले लिया। जब टैंकर मालिक वहां पहुंचे तो चालक को छोड़े लेकिन टैंकर अभी भी वहीं है। टैंकर यूनियन संघ के अध्यक्ष इस्तखार ने कहा कि चालकों के साथ अन्याय कत्तई बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। प्रदर्शन करने वालों में राम भरोसे, अर¨वद, चंदा, प्रकाश, राजकुमार, जमील खान, रूस्तम, घूरलाल, किशुन आदि शामिल थे।

chat bot
आपका साथी