बिना बीमा के वाहनों की लिखित जिम्मेदारी ले प्रशासन

पंचायत चुनाव में बिना बीमा के स्कूली वाहनों के अधिग्रहण

By JagranEdited By: Publish:Wed, 21 Apr 2021 08:40 PM (IST) Updated:Wed, 21 Apr 2021 08:40 PM (IST)
बिना बीमा के वाहनों की लिखित जिम्मेदारी ले प्रशासन
बिना बीमा के वाहनों की लिखित जिम्मेदारी ले प्रशासन

जागरण संवाददाता, सकलडीहा (चंदौली) : पंचायत चुनाव में बिना बीमा के स्कूली वाहनों के अधिग्रहण के फरमान पर संचालकों में रोष है। विद्यालय प्रबंधक संघ ने बुधवार को सकलडीहा स्थित एक स्कूल में बैठक कर नाराजगी जताई। वक्ताओं ने कहा बिना बीमा के वाहनों को सड़क पर उतारने की लिखित जिम्मेदारी जिला प्रशासन देकर वाहन ले जाए।

कोरोना महामारी में स्कूल 13 माह से बंद हैं। आर्थिक रूप से बदहाल संचालक अपने वाहनों की देखभाल नहीं कर पाए हैं। तमाम गाड़ियां बैटरी व अन्य तकनीकी खराबी के कारण स्टार्ट होने की अवस्था में नही हैं। वाहन न चलने से उनके चालक भी नौकरी छोड़ चुके हें। ऐसे में चुनाव में स्कूली वाहनों के अधिग्रहण के मुद्दे पर प्रशासन को संवेदनशील रुख अख्तियार करना चाहिए। जबकि जिला प्रशासन वाहन उपलब्ध न कराने पर मुकदमे की धमकी दे रहा है। परिवहन कानून के अनुसार बीमा रहित वाहनों को सड़क पर नहीं चलाया जा सकता। यह जानने के बाद भी प्रशासन वाहनों को अधिग्रहित करना चाहता है। यदि कोई अनहोनी हो गई तो उसकी जिम्मेदारी कौन लेगा। प्रबंधकों ने निर्णय लिया कि जिन वाहनों का बीमा है, उन्हें सहर्ष चुनाव ड्यूटी में भेजा जाएगा लेकिन जिन वाहनों का बीमा फेल है। प्रशासन किसी अनहोनी की लिखित जिम्मेदारी लेते हुए उन्हें अधिग्रहित कर सकता है। वरिष्ठ उपाध्यक्ष खान मो. अनीस, बजारी सिंह, महामंत्री कुमार रवि व संजीत सिंह सहित अन्य ने जिलाधिकारी से आग्रह किया कि इस महामारी में निजी स्कूल संचालकों के प्रति संवेदनशीलता दिखाते हुए उनकी परेशानी का हल निकालें।

chat bot
आपका साथी