वाहन की गति बढ़ते ही मार्ग पर दुर्घटना तय

जागरण संवाददाता ताराजीवनपुर /बरहनी (चंदौली) पीडीडीयू नगर से चहनियां जाने वाला मुख्य मार्ग

By JagranEdited By: Publish:Sat, 24 Oct 2020 10:26 PM (IST) Updated:Sun, 25 Oct 2020 05:00 AM (IST)
वाहन की गति बढ़ते ही मार्ग पर दुर्घटना तय
वाहन की गति बढ़ते ही मार्ग पर दुर्घटना तय

जागरण संवाददाता, ताराजीवनपुर /बरहनी (चंदौली) : पीडीडीयू नगर से चहनियां जाने वाला मुख्य मार्ग पूरी तरह से जर्जर हो गया है। सड़क पर अनगिनत गड्ढे होने से राहगीरों को आवागमन परेशानी उठानी पड़ रही है। इससे आए दिन राहगीर दुर्घटना का शिकार हो रहे। वाहन की स्पीड बढ़ते ही दुर्घटना तय है, घर समय से पहुंचेंगे इसकी कोई गारंटी नहीं है। उधर खुरहट के पास पुलिया पर बनी रैलिग टूटने से आए दिन हादसे हो रहे हैं। मार्ग की लंबाई लगभग 20 किमी है। इसकीर मरम्मत को बजट भी स्वीकृत हो गया लेकिन विभाग चुप्पी साधे बैठा है। लोनिवि का दावा था कि 20 अक्टूबर तक मार्ग की मरम्मत करा दी जाएगी लेकिन अभी तक काम शुरू नहीं हो सका है। ग्राम प्रधान छोटेलाल, श्रवण यादव, रवि शंकर, रामाधार गोंड आदि ने सड़क मरम्मत की मांग की है। बरहनी प्रतिनिधि के अनुसार महुंजी गांव के चौराहे पर घोसवां खुरहट नहर की रेलिग विहिन पुलिया बराबर दुर्घटना को दावत दे रही है। इस पुलिया से भदखरी, मथुरापुर, रामपुर, अवरैया पट्टी लाल आदि गांवों के लोगों का आवागन है। चौराहे को जोड़ने वाली इस पुलिया की रेलिग नहर में गिर गई है। कई बार वाहन अनजाने में नहर में गिर भी चुके के हैं। श्रवण कुमार सिंह, संतोष कुमार बिद, अरुण सिंह, अशोक सिंह, मुस्ताक, शमशेर, राजन तिवारी आदि ने जिला प्रशासन का ध्यान आकृष्ट कराया है ।

chat bot
आपका साथी