भगवान शंकर के गौना पर उड़े अबीर-गुलाल

रंगभरी की रात उड़े अबीर-गुलाल

By JagranEdited By: Publish:Mon, 18 Mar 2019 07:14 PM (IST) Updated:Mon, 18 Mar 2019 07:14 PM (IST)
भगवान शंकर के गौना पर उड़े अबीर-गुलाल
भगवान शंकर के गौना पर उड़े अबीर-गुलाल

जासं, चकिया (चंदौली) : रंगभरी एकादशी के अवसर पर रविवार की देर शाम स्थानीय गांधी पार्क में फागुनी गीतों की बौछार से श्रोता सराबोर हो गए। एक दूसरे को अबीर, गुलाल लगाकर जहां होली की बधाई दी, वहीं भांग मिश्रित रस का भी आनंद उठाया। भगवान शंकर के गौना पर मंडप में दुल्हा बनें सभासद संदीप मौर्य व दुल्हन राजकुमार मोदनवाल की जोड़ी लोगों के आकर्षण का केंद्र बनी रही।

कार्यक्रम की शुरूआत पुरूष दुल्हा व दुल्हन को मंच पर बैठाने से हुई। इसके बाद लोकगीत कलाकार, श्याम नारायण यादव, नीरज नादान, रागिनी ने एक से बढ़कर एक फागुनी गीतों से समा बांध दिया। श्रोताओं ने फागुनी गीतों पर जमकर ठहाके लगाए। देर रात तक लोगों ने जमकर अबीर गुलाल उड़ा फागुनी गीतों का आनंद उठाया। मान्यता है कि एकादशी के दिन भगवान शंकर के गौना की तिथि थी। ऐसे में इस दिन लोग उल्लास पूर्वक एक दूसरे को रंग, गुलाल लगाकर बधाई देते हैं। इसमें भांग की ठंढई का विशेष महत्व होता है। चेयरमैन अशोक बागी, व्यापार मंडल अध्यक्ष आलोक जायसवाल, प्रदीप गुप्ता, वैभव मिश्रा, विजय विश्वकर्मा, राजनाथ सिंह, गुलाब मौर्य सहित बड़ी संख्या में लोग उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी