अस्पताल में गंदगी पर चिकित्सक की लगाई क्लास, दी हिदायत

जागरण संवाददाता वनगावां (चंदौली) प्रभारी चिकित्साधिकारी डा.हरिश्चंद्रा ने शनिवार को कट

By JagranEdited By: Publish:Sat, 24 Oct 2020 05:29 PM (IST) Updated:Sat, 24 Oct 2020 05:29 PM (IST)
अस्पताल में गंदगी पर चिकित्सक की लगाई क्लास, दी हिदायत
अस्पताल में गंदगी पर चिकित्सक की लगाई क्लास, दी हिदायत

जागरण संवाददाता, वनगावां (चंदौली) : प्रभारी चिकित्साधिकारी डा.हरिश्चंद्रा ने शनिवार को कटवामाफी स्थित नवीन प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र का औचक निरीक्षण किया। चिकित्सक, फार्मासिस्ट सहित तीन स्वास्थ्य कर्मी अनुपस्थित मिले। प्रभारी ने इनके विरुद्ध कार्रवाई के लिए सीएमओ को संस्तुति की। निरीक्षण से स्वास्थ्य कर्मियों में खलबली मच गई।

प्रभारी चिकित्साधिकारी दोपहर में अस्पताल पहुंचे। परिसर में घास-फूस वह गंदगी का अंबार देख उनकी भृकुटी तन गई। अस्पताल के चिकित्सक निलेश कुमार को तलब कर क्लास लगाई। अस्पताल को साफ सुथरा रखने की हिदायत दी। ओपीडी, दवा वितरण कक्ष, प्रसव कक्ष, वार्ड का अवलोकन किया। ओपीडी पंजिका में मरीजों की संख्या कम होने गहरी नाराजगी जताई। चिकित्सक अरविद कुमार पांडेय, फार्मासिस्ट अखिलेश पांडेय व महिला स्वास्थ्य कर्मी आरती अनुपस्थित मिलीं। डा. अंकित कुमार चार दिन से अवकाश पर थे। कहा अस्पताल की व्यवस्था सुधारने के साथ ही कर्मियों की शत-प्रतिशत उपस्थिति सुनिश्चित कराएं। जनता को बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध कराएं। चिकित्सक ने बताया कि सफाई कर्मी का पद रिक्त है। ग्रामीणों ने फार्मासिस्ट के अक्सर गायब रहने की शिकायत की। इसे गंभीरता से लेते हुए प्रभारी चिकित्साधिकारी ने कार्रवाई कराने का आश्वासन दिया। डा. एनके मालवीय, दिनेश यादव, अनिता कुमारी, विकास सिंह आदि थे।

chat bot
आपका साथी