185 श्रमिक जंक्शन पर उतरे, 42 ट्रेनें गुजरीं

185 श्रमिक जंक्शन पर उतरे 42 ट्रेनें गुजरीं

By JagranEdited By: Publish:Tue, 26 May 2020 08:46 PM (IST) Updated:Tue, 26 May 2020 08:46 PM (IST)
185 श्रमिक जंक्शन पर उतरे, 42 ट्रेनें गुजरीं
185 श्रमिक जंक्शन पर उतरे, 42 ट्रेनें गुजरीं

जासं, पीडीडीयू नगर (चंदौली) : स्थानीय जंक्शन से सोमवार को 40 स्पेशल ट्रेनें गुजरीं। ट्रेनों में सवार लगभग 45 हजार श्रमिकों को जंक्शन पर खाने के पैकेट व पानी की बोतलें दी गई। वहीं झांसी से श्रमिकों को लेकर स्पेशल ट्रेन का ठहराव हुआ। जंक्शन पर उतरे 185 श्रमिकों के स्वास्थ्य की जांच की गई। यात्री प्रतीक्षालय में श्रमिकों को खाना व पानी दिया गया। इसके बाद सर्कुलेटिग एरिया में खड़ी बसों में सवार होकर श्रमिक अपने गृह जनपद के लिए रवाना हुए।

दरअसल गुजरात, मुंबई, राजस्थान, हरियाणा, मद्रास, तेलंगाना सहित अन्य प्रांतों में फंसे श्रमिक अपने घर जा रहे हैं। कोरोना वायरस की वजह से कल-कारखाने बंद हो गए हैं। इस वजह से श्रमिकों का पलायन हो रहा है। श्रमिकों को गृह जनपद पहुंचाने के लिए स्पेशल ट्रेनों का परिचालन किया जा रहा है। ट्रेन में सवार होने से पहले उनके स्वास्थ्य की जांच की गई और उतरने के बाद भी उनकी जांच हो रही है। कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच उन्हें घरों तक पहुंचाया जा रहा है। जंक्शन से रोजाना 40 से 42 ट्रेनें गुजरी रही हैं। 15 मिनट के ठहराव में श्रमिकों को खाना व पानी भी दिया जा रहा है।

chat bot
आपका साथी