शासन से मिले 18 लाख, पंचायत भवन निर्माण शुरू

शासन से मिले 18 लाख पंचायत भवन का निर्माण शुरू

By JagranEdited By: Publish:Tue, 09 Jun 2020 10:12 PM (IST) Updated:Wed, 10 Jun 2020 06:10 AM (IST)
शासन से मिले 18 लाख, पंचायत भवन निर्माण शुरू
शासन से मिले 18 लाख, पंचायत भवन निर्माण शुरू

जासं, कमालपुर (चंदौली) : धानापुर विकास खंड के डबरिया गांव में प्रदेश सरकार ने पंचायत भवन निर्माण को 18 लाख रुपये की स्वीकृति प्रदान की है। सरकार से धन अवमुक्त होने के बाद सोमवार को ग्राम प्रधान आनंद प्रकाश सिंह ने निर्माण कार्य को शुरू करने को भूमि पूजन किया और आधारशिला रखकर कार्य की शुरुआत की। ग्राम प्रधान ने कहा सैयदराजा विधायक सुशील सिंह की पहल सराहनीय रही। यह पंचायत भवन आधुनिक साज-सज्जा से युक्त होगा। इसमें विकास कार्य से संबंधित सभी सुविधाएं होंगी। पंचायत भवन का निर्माण गांव के तालाब के किनारे शिव मंदिर के पास कराया जा रहा है। इस कार्य से ग्रामीण भी प्रसन्न हैं। गांव वालों का कहना है कि इससे गांव में विकास को नया आयाम मिलेगा। इससे गांव के विकास की रूपरेखा तैयार हो सकेगी। इस अवसर पर संतोष उपाध्याय, विकास सिंह, विशाल सिंह, भोला राम, गिरधारी, सुंदर, केदार, पूर्व ग्राम प्रधान आफताब अली आदि उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी