गायब तीन शिक्षकों का कटा वेतन

जासं, चकिया (चंदौली) : परिषदीय विद्यालयों में अनुपस्थित शिक्षकों की अब खैर नहीं। खंड शिक्षा अधिकारी

By JagranEdited By: Publish:Wed, 19 Jul 2017 07:13 PM (IST) Updated:Wed, 19 Jul 2017 07:13 PM (IST)
गायब तीन शिक्षकों का कटा वेतन
गायब तीन शिक्षकों का कटा वेतन

जासं, चकिया (चंदौली) : परिषदीय विद्यालयों में अनुपस्थित शिक्षकों की अब खैर नहीं। खंड शिक्षा अधिकारी प्रकाश चंद्र यादव ने बुधवार को इलिया इलाके के दो प्राथमिक विद्यालयों की जांच कराई। इसमें तीन शिक्षक अनुपस्थित मिले। इस कार्रवाई से शिक्षकों में हड़कंप मचा रहा। बीईओ से ग्रामीणों ने शिक्षकों के अनुपस्थित होने की शिकायत की। बीइओ ने शिकायत को गंभीरता से लिया और संकुल प्रभारी को प्राथमिक विद्यालय माल्दह व इसरगोढ़वां का निरीक्षण कर रिपोर्ट प्रेषित करने का निर्देश दिया।

संकुल प्रभारी के निरीक्षण में माल्दह प्राथमिक विद्यालय के प्रधानाध्यापक आशुतोष त्रिपाठी आकस्मिक अवकाश पर मिले। जबकि शिक्षक बलवंत कुमार व मनोज कुमार यादव उपस्थित नहीं हो सके थे वहीं प्राथमिक विद्यालय इसरगोढ़वां में सहायक अध्यापक राजबहादुर यादव हस्ताक्षर बनाकर गायब रहे। संकुल प्रभारी की आख्या पर बीइओ ने जिला बेसिक शिक्षाधिकारी को कार्य दिवस का वेतन काटने की संस्तुति की है।

chat bot
आपका साथी