भीषण गर्मी से अस्पतालों में बढ़ गई मरीजों की संख्या

चकिया (चंदौली) : तेज धूप व लू के चलते उल्टी व दस्त के मरीजों की संख्या अचानक बढ़ गई। बुधवार को इलिया

By JagranEdited By: Publish:Wed, 24 May 2017 09:33 PM (IST) Updated:Wed, 24 May 2017 09:33 PM (IST)
भीषण गर्मी से अस्पतालों में बढ़ गई मरीजों की संख्या
भीषण गर्मी से अस्पतालों में बढ़ गई मरीजों की संख्या

चकिया (चंदौली) : तेज धूप व लू के चलते उल्टी व दस्त के मरीजों की संख्या अचानक बढ़ गई। बुधवार को इलिया पीएचसी खुलते ही उल्टी-दस्त से पीड़ित एक दर्जनों रोगी अस्पताल पहुंच गए। चिकित्सकों का कहना है कि प्रचंड गर्मी व सूर्य के प्रकाश में तल्खी लोगों को बीमार बना रही है। इससे लोगों को बचने की जरूरत है। मौसम में उतार-चढ़ाव के साथ हवाओं का रुख हर दिन बदल रहा है।

पुरवइया चलने पर उमस लोगों के परेशानी का सबब बन जा रही है। मंगलवार की रात्रि में मौसम सुहावना रहा। जबकि दिन में लू की चपेट में आकर लोग बीमार पड़ गए। सुबह से चिकित्सालय पर लोगों के पहुंचने का सिलसिला शुरू हो जाता है। क्षेत्र निवासी रामप्रसाद मौर्य, जगरोपन, दीनानाथ, कल्लू वनवासी, तेतरा, सितारा देवी, दुलारे प्रसाद, सुदर्शन ¨सह, जगनारायण, महताब, सुनीता, हसबुन को उल्टी-दस्त की शिकायत पर सरकारी चिकित्सालयों में भर्ती कराया गया। नगर समेत ग्रामीण अंचल के सरकारी व प्राइवेट चिकित्सालयों में भी मरीजों की संख्या में इजाफा होने लगा है। चिकित्सक डा.गंगा राम व डा. प्रेमप्रकाश कहते हैं कि प्रचंड गर्मी के चलते स्वास्थ्य पर विपरीत प्रभाव पड़ रहा है। मौसम में उतार-चढ़ाव नुकसानदायक है। पिछले सप्ताह से उल्टी-दस्त व डायरिया के मरीज ज्यादा आ रहे हैं।

chat bot
आपका साथी