पेंट्रीकार मिली गंदगी, संचालकों पर जुर्माना

मुगलसराय (चंदौली) : कमर्शियल विभाग की टीम ने बुधवार को स्थानीय रेलवे जंक्शन पहुंचकर प्रमुख ट्रेनों व

By Edited By: Publish:Wed, 07 Dec 2016 08:51 PM (IST) Updated:Wed, 07 Dec 2016 08:51 PM (IST)
पेंट्रीकार मिली गंदगी, संचालकों पर जुर्माना

मुगलसराय (चंदौली) : कमर्शियल विभाग की टीम ने बुधवार को स्थानीय रेलवे जंक्शन पहुंचकर प्रमुख ट्रेनों व प्लेटफार्म की खान-पान व्यवस्था की जांच-पड़ताल की। इस दौरान संघमित्रा एक्सप्रेस व श्रमजीवी एक्सप्रेस ट्रेन के पेंट्रीकार में गंदगी व अन्य गड़बड़ी पाए जाने पर दोनों ट्रेनों के पेंट्रीकार संचालकों पर 4000-4000 का जुर्माना लगाया गया। चे¨कग के दौरान प्लेटफार्म संख्या तीन पर स्थित जन आहार में भी अनिमितता पाए जाने पर 1000 का जुर्माना लगाया गया। वहीं प्लेटफॉर्म पर मौजूद खानपान के स्थानों को भी चेक किया गया। इस दौरान एक अवैध वेंडर को पकड़ा गया जिस पर 12 सौ रुपया जुर्माना लगाया गया। साथ ही सभी को चेतावनी दी गई थी दुबारा अनिमितता पाए जाने पर और कड़ी कार्रवाई की जाएगी। अभियान का नेतृत्व डीसीएम हिमांशु शुक्ला व खानपान विभाग के अन्य अधिकारी कर रहे थे।

chat bot
आपका साथी