राहत सामग्री को लेकर ग्रामीणों ने किया प्रदर्शन

टांडाकला (चंदौली): बाढ़ के पानी से चारों तरफ घिरे कूरा गांव की स्थिति दयनीय हो चली है। आलम यह

By Edited By: Publish:Mon, 22 Aug 2016 10:17 PM (IST) Updated:Mon, 22 Aug 2016 10:17 PM (IST)
राहत सामग्री को लेकर ग्रामीणों ने किया प्रदर्शन

टांडाकला (चंदौली): बाढ़ के पानी से चारों तरफ घिरे कूरा गांव की स्थिति दयनीय हो चली है। आलम यह

है कि आज तक कोई अधिकारी व जनप्रतिनिधि झांकने तक यहां नहीं आए। और न ही कहीं

राहत सामग्री की व्यवस्था की गई। सोमवार को सैकड़ों की संख्या में कूरा

गांव के ग्रामीणों ने जमकर इसका विरोध प्रदर्शन किया और शासन प्रशासन के खिलाफ

नारेबाजी कर अपनी भड़ास निकाली।

ग्रामीणों का आरोप रहा कि पूरा गांव पानी से डूबा है और एक भी नौका की व्यवस्था नहीं की गई। इससे लोगों को आने जाने की विकट समस्या बनी हुई है। साथ ही घरों में पानी भर जाने से काफी मात्रा में खाद्यान्न डूब कर नष्ट हो गए हैं। इससे ग्रामीणों के समक्ष खाने पीने तक के लाले पड़ गए है। पूर्व जिला पंचायत सदस्य सदानंद यादव ने कूरा गांव दो नौकाओं की व्यवस्था यथा शीघ्र कराए जाने की मांग की है। ताकि ग्रामीणों की आवागमन

की समस्या हल हो सके। इस मौके पर राजेंद्र, रामा, विजई, दिनेश, प्रदीप,

अजीत सहित काफी संख्या में ग्रामीण उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी