पीआरजे ने किया जल सत्याग्रह

सकलडीहा (चंदौली) : पूर्वांचल राज्य जनांदोलन के कार्यकर्ताओं ने पृथक पूर्वाचल राज्य की मांग को लेकर र

By Edited By: Publish:Sun, 24 Jul 2016 09:50 PM (IST) Updated:Sun, 24 Jul 2016 09:50 PM (IST)
पीआरजे ने किया जल सत्याग्रह

सकलडीहा (चंदौली) : पूर्वांचल राज्य जनांदोलन के कार्यकर्ताओं ने पृथक पूर्वाचल राज्य की मांग को लेकर रविवार को बरठी स्थित कालेश्वर नाथ सरोवर में जल सत्याग्रह किया।

इस दौरान पूर्वाचल राज्य जनांदोलन के राष्ट्रीय कार्यकारी संयोजक अनुज राही हिन्दुस्तानी ने कहा कि पृथक पूर्वांचल राज्य समय की मांग है। इसके लिए वाराणसी के बाद दूसरा जल सत्याग्रह कालेश्वर नाथ सरोवर में किया गया। उन्होंने कहा कि चुनाव के दौरान मतदाताओं को सब्जबाग दिखाने वाले दलों ने पूर्वांचल के विकास को लेकर सदैव उदासीन रुख दिखाया है। हाल में गोरखपुर आए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने भी पूर्वांचल राज्य के मुद्दे पर कोई चर्चा करना मुनासिब नहीं समझा। यही नहीं आजादी के 68 साल बाद भी राजनीतिक दलों के नेता पृथक पूर्वाचल राज्य की चर्चा से परहेज करते आ रहे हैं। पूर्वी उत्तर प्रदेश के कई मंत्री केंद्र व प्रदेश सरकार में मंत्री हैं, परंतु किसी ने कभी भी विधान सभा या लोक सभा में पूर्वाचल के समुचित विकास की बात नहीं उठायी। राष्ट्रीय प्रभारी वंदना रघुवंशी ने कहा कि आज महिलाओं की सुरक्षा और सुविधा के लिए प्रदेश सरकार सक्षम नही दिख रही। वहीं प्रांतीय महासचिव हरवंश पटेल ने कहा कि जनांदोलन के बिना पृथक पूर्वाचल राज्य की स्थापना नहीं हो सकती है। इस मौके पर आर्यन ¨सह, भूपेन्दर ¨सह, डा. के पी ¨सह, डा. डी एस खरवार व रणजीत राजभर सहित तमाम लोग उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी