पुरानी पेंशन के लिए शिक्षकों ने निकाला मशाल जुलुस

चंदौली: उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ केंद्रीय नेतृत्व के आह्वान पर शनिवार को शिक्षकों ने विभिन्न

By Edited By: Publish:Sat, 30 Apr 2016 09:41 PM (IST) Updated:Sat, 30 Apr 2016 09:41 PM (IST)
पुरानी पेंशन के लिए शिक्षकों ने निकाला मशाल जुलुस

चंदौली: उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ केंद्रीय नेतृत्व के आह्वान पर शनिवार को शिक्षकों ने विभिन्न मांगों के समर्थन में मुख्यालय पर मशाल जुलुस निकाला। साथ ही नवीन पेंशन नीति का पुतला फूंक विरोध प्रदर्शन किया। मांग की पुरानी पेंशन को बहाल किया जाय।

शिक्षकों ने कहा कि नवीन पेंशन नीति से शिक्षकों का भला होने वाला नहीं है। पुरानी पेंशन ही शिक्षकों के हित में है। नई पेंशन अलाभकारी एवं असुरक्षित है। संगठन ने निर्णय लिया है कि पुरानी पेंशन बहाल होने तक शिक्षकों का संघर्ष जारी रहेगा। आहवान किया गया कि वर्तमान सत्र में शिक्षक आर-पार की लड़ाई लडने को तैयार हैं। कहा उत्तर प्रदेश शासन को अवगत कराया गया है कि जिस तरह बंगाल, केरल व त्रिपुरा में पुरानी पेंशन लागू है। उसे सही ठहराते हुए तमिलनाडू सरकार ने भी पुरानी पेंशन योजना बहाल करने का आश्वासन दिया है। शिक्षकों ने राज्य सरकार को आगाह किया कि केंद्र का बहाना लेकर सरकार शिक्षकों की मांग से विमुख नहीं हो सकती। मशाल जुलुस में विद्यासागर, कैलाश ¨सह, प्रभाकर ¨सह, संजीव कुमार, शमशेर, शिव प्रकाश, र¨वद्र प्रताप ¨सह सहित कई शिक्षक शामिल थे। अध्यक्षता रामानंद ¨सह यादव व संचालन वीरेंद्र कुमार ¨सह ने किया।

chat bot
आपका साथी