एडी स्वास्थ्य ने अव्यवस्था देख जताई नाराजगी

नियामताबाद (चंदौली) : अपर स्वास्थ्य निदेशक डा. मनीषा ¨सह ने गुरुवार को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र का

By Edited By: Publish:Fri, 29 Apr 2016 12:43 AM (IST) Updated:Fri, 29 Apr 2016 12:43 AM (IST)
एडी स्वास्थ्य ने अव्यवस्था देख जताई नाराजगी

नियामताबाद (चंदौली) : अपर स्वास्थ्य निदेशक डा. मनीषा ¨सह ने गुरुवार को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र का औचक निरीक्षण किया। स्वास्थ्य केंद्र पर काफी अव्यवस्था देख उन्होंने नाराजगी जताई। जनरेटर रूम की चाभी लगातार दूसरी बार निरीक्षण में भी स्वास्थ्य केंद्र से गायब पाए जाने पर उन्होंने हैरानी जताई। अपर स्वास्थ्य निदेशक के पहुंचने के काफी देर बाद प्रभारी चिकित्साधिकारी मौके पर पहुंचे।

अपर स्वास्थ्य निदेशक पूर्वाह्न 12 बजे स्वास्थ्य केंद्र पर जा धमकी। प्रभारी की अनुपस्थिति पर उन्होंने फार्मासिस्ट अशोक यादव को लेकर प्रसव कक्ष, आपरेशन थियेटर, स्टोर रूम आदि को देखा। जनरेटर रूम चाभी मांगने पर फार्मासिस्ट ने उन्हें बताया कि इस कक्ष की चाभी प्रभारी अपने पास रखते है। इस पर डा. मनीषा ने हैरानी जताते हुए कहा कि क्या प्रभारी की मौजूदगी में ही जनरेटर को चलाया जाता है। इस पर सभी कर्मचारी चुप्पी साध लिए। इसके बाद उन्होंने उपस्थिति पंजिका का अवलोकन करने के साथ ही रजिस्टर द्वारा सभी मौजूद कर्मचारियों का सत्यापन किया। इसके उपरांत प्रभारी चंद्रमणि ¨सह भी मौके पर पहुंच गए। जिन्हें कड़ी चेतावनी देते हुए व्यवस्था में तत्काल सुधार लाने का निर्देश दिया।

chat bot
आपका साथी