12.75 लाख मतदाता बनाएंगे गांव की सरकार

चंदौली : पंचायत चुनाव को लेकर इन दिनों गांव की फिजा पूरी तरह बदली हुई है। गांव की सरकार बनाने के लिए

By Edited By: Publish:Thu, 26 Nov 2015 07:37 PM (IST) Updated:Thu, 26 Nov 2015 07:37 PM (IST)
12.75 लाख मतदाता बनाएंगे गांव की सरकार

चंदौली : पंचायत चुनाव को लेकर इन दिनों गांव की फिजा पूरी तरह बदली हुई है। गांव की सरकार बनाने के लिए ग्रामीण जहां उत्सव के माहौल में डूबे हुए हैं, वहीं जनपद के नौ ब्लाकों में 12 लाख 75 हजार 17 मतदाता अपनी सरकार चुनने को आतुर हैं। इसके मद्देनजर जिला प्रशासन की ओर से तैयारी अंतिम दौर में पहुंच गई है। निष्पक्ष व शांतिपूर्ण ढंग से चुनाव संपन्न कराने के लिए सुरक्षा के व्यापक बंदोबस्त के साथ अधीनस्थ कर्मचारियों को जिला मजिस्ट्रेट सुरेंद्र विक्रम द्वारा नैतिकता का पाठ पढ़ाया जा रहा है। ताकि चुनाव की शुचिता कायम रह सके।

त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के तहत ग्राम प्रधान व सदस्य ग्राम पंचायत के चुनाव के लिए जिला प्रशासन की ओर से प्रथम चरण में नक्सल क्षेत्र नौगढ़ व शहाबगंज में 28 नवम्बर को मतदान कराया जाना सुनिश्चित है। वहीं द्वितीय चरण के तहत नियामताबाद, सकलडीहा, तृतीय चरण में सदर, बरहनी व चकिया तथा चतुर्थ व अंतिम चरण में धानापुर व चहनियां ब्लाक में नौ दिसंबर को मतदान होगा। वहीं 12 दिसंबर को एक साथ सभी ब्लाकों में मतगणना का कार्य संपन्न होगा।

चुनाव के बाबत नौगढ़ में जहां 124 मतदान स्थलों पर 57,327 हजार मतदाता उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला करेंगे। वहीं शहाबगंज में 177 बूथों पर 1,07350 लाख मतदाता, नियामताबाद में 298 मतदान स्थलों पर 2,03199 लाख, सकलडीहा 266 पर 1,88826, चकिया में 194 मतदान स्थलों पर 1,25568 लाख, सदर में 221 मतदान स्थल पर 1,40,635 लाख, बरहनी में 221 में 1,31,034 लाख, धानापुर में 231 मतदान स्थलों में 1,66264 व चहनियां में 222 मतदान स्थलों पर 1,54,814लाख मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे।

उत्सव के माहौल में डूबे ग्रामीण

गांव की सरकार बनाने के लिए गांवों में उत्सव का माहौल कायम हो गया है। सुबह हो या शाम बस सरकार बनाने की चर्चा आम है। वहीं मतदाताओं को लुभाने के लिए उम्मीदवार खेत-खलिहान की डगर तो पकड़ ही रहे हैं। देर रात्री तक डोर टू डोर दस्तक दी जा रही है। गांव के पुरूष तो सरकार बनाने के लिए आगे हैं, ही ग्रामीण महिलाओं ने भी चुनाव की बागडोर संभाल ली है। पास-पड़ोस में तो प्रचार चल ही रहा है। गांव के मजरों पर जाने में भी इन्हें कोई संकोच नहीं है।

अंतिम दौर में पहुंची तैयारी

जिला प्रशासन की ओर से शांति पूर्ण व निष्पक्ष चुनाव कराने के लिए तैयारियां युद्ध स्तर पर जारी हैं। तैनात कर्मियों को प्रशिक्षण दिए जाने के साथ बैलेट बाक्स, मतपत्र आदि को तैयार किए जाने का कार्य तो किया ही जा रहा है। सुरक्षा के बाबत थानावार बैठकों का दौर जारी है।

chat bot
आपका साथी