कोहरे के कारण 13 ट्रेनें निरस्त

भले ही कोहरे का असर कम हो गया है और धूप खिली है लेकिन ट्रेनों की लेट लतीफी खत्म नहीं हो रही है। शनिवार को अप और डाउन की ओरजाने वाली 13 ट्रेने निरस्त रही। दूसरी तरफ जोधपुर एक्सप्रेस दस घंटे की देरी से रवाना हुई। वहीं पटना राजधानी एक्सप्रेस तीन घंटे की देरी से स्थानीय रेलवे स्टेशन से रवाना हुई।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 11 Jan 2020 09:20 PM (IST) Updated:Sat, 11 Jan 2020 09:20 PM (IST)
कोहरे के कारण 13 ट्रेनें निरस्त
कोहरे के कारण 13 ट्रेनें निरस्त

जासं, पीडीडीयू नगर, (चंदौली) : भले ही कोहरे का असर कम और धूप निकल रही है, लेकिन ट्रेनों की लेटलतीफी खत्म नहीं हो रही है। शनिवार को अप और डाउन की ओर जाने वाली 13 ट्रेनें निरस्त रहीं। दूसरी तरफ जोधपुर एक्सप्रेस दस घंटे की देरी से रवाना हुई। वहीं पटना राजधानी एक्सप्रेस तीन घंटे की देरी से स्थानीय रेलवे स्टेशन से रवाना हुई।

शनिवार को अप की ओर जाने वाली उपासना एक्सप्रेस, सियालदह एक्सप्रेस, उद्यान आभा तूफान एक्सप्रेस, हावड़ा एक्सप्रेस, महानंदा एक्सप्रेस, बुद्धपूर्णिमा एक्सप्रेस, नीलांचल एक्सप्रेस, फैजाबाद पैसेंजर, महाबोधि एक्सप्रेस निरस्त रहीं। इसी तरह डाउन की ओर जाने वाली उद्यान आभा तूफान एक्सप्रेस, सियालदह एक्सप्रेस, दानापुर जनसाधारण एक्सप्रेस, झांसी कोलकाता एक्सप्रेस निरस्त रहीं। विलंब से चलीं ट्रेनें

शनिवार को अप की ओर जाने वाली कालका मेल सवा दो घंटे, श्रमजीवी एक्सप्रेस साढ़े तीन घंटे, सिकंदराबाद रक्सौल स्पेशल चार घंटे की देरी से रवाना हुई। इसी तरह डाउन सियालदह राजधानी चार घंटे, नई दिल्ली राजधानी दो घंटे, अपना राजधानी तीन घंटे, आनंद विहार भागलपुर गरीब रथ तीन घंटे, विक्रमशिला एक्सप्रेस सवा तीन घंटे, संपूर्ण क्रांति एक्सप्रेस दो घंटे, मगध एक्सप्रेस तीन घंटे, जोधपुर एक्सप्रेस दस घंटे, नार्थ ईस्ट एक्सप्रेस तीन घंटे की देरी से रवाना हुई।

chat bot
आपका साथी