कृषकों को पहुंचाएं बीमा योजना का लाभ: डीएम

बीमा कंपनी एवं कृषि अधिकारियों की हुई बैठक चंदौली: जिलाधिकारी सुरेंद्र विक्रम की अध्यक्षता में

By Edited By: Publish:Thu, 28 May 2015 10:26 PM (IST) Updated:Thu, 28 May 2015 10:26 PM (IST)
कृषकों को पहुंचाएं बीमा योजना का लाभ: डीएम

बीमा कंपनी एवं कृषि अधिकारियों की हुई बैठक

चंदौली: जिलाधिकारी सुरेंद्र विक्रम की अध्यक्षता में गुरुवार को कलेक्ट्रेट में राष्ट्रीय कृषि बीमा योजना की बैठक हुई। इसमें वर्ष 2014-15 के तहत खरीफ एवं रबी की समीक्षा के साथ बीमा योजना के तहत किसानों को मिलने वाले लाभ के बाबत विस्तार से चर्चा की गई। निर्देश दिया कि बीमा कंपनी अधिक से अधिक कृषकों को योजना का लाभ पहुंचाएं।

बीमा कंपनी के सहायक प्रबंधक ने बताया कि खरीफ 2014 में 2220 कृषकों का फसल बीमा किया गया। साथ ही विभिन्न बैंकों के माध्यम से 207 कृषकों को इसका लाभ दिया गया। वहीं रबी 2014-15 के लिए 5448 कृषकों का बीमा के लिए प्रीमियम बैंक द्वारा बीमा कंपनी को दिया गया। क्षतिपूर्ति के लिए बीमा कंपनी को एक सप्ताह के अंदर जानकारी के लिए निर्देशित किया गया है।

जनपद में 2015 में खरीफ के लिए धान, बाजरा, ज्वार, अरहर एवं रबी में गेहूं की फसल के बीमा के लिए अधिसूचित किया गया है। वर्तमान चालू खरीफ सीजन में प्रीमीयम 31 जुलाई 2015 तक किसान क्रेडिट कार्ड धारक व गैर ऋणी कृषक अपना प्रीमीयम जमा कर अपनी फसलों का बीमा संबंधित बैंकों में करा सकते हैं। धान की फसल के लिए कृषक का बीमा बीमित राशि का 2.502 प्रतिशत जमा करके इस योजना का लाभ प्राप्त कर सकते हैं। बैठक में एलडीएम एसके पाढ़ी, उप कृषि निदेशक राजेंद्र ¨सह, जिला कृषि अधिकारी कमलजीत ¨सह सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी