मामूली सी बात पर दो पक्षों में खूनी संघर्ष

नियामताबाद(चंदौली): बबुरी थाना क्षेत्र के बौरी गांव में शनिवार की दोपहर मामूली बात को लेकर दो पक्

By Edited By: Publish:Sat, 18 Apr 2015 09:10 PM (IST) Updated:Sat, 18 Apr 2015 09:10 PM (IST)
मामूली सी बात पर दो पक्षों में खूनी संघर्ष

नियामताबाद(चंदौली): बबुरी थाना क्षेत्र के बौरी गांव में शनिवार की दोपहर मामूली बात को लेकर दो पक्षों में जमकर मारपीट हो गई। इसमें एक दर्जन लोग घायल हो गए। घायलों में कुछ की हालत ¨चताजनक बताई जा रही है। घटना से गांव में तनाव बना हुआ है।

गांव निवासी प्रताप नारायण ¨सह ट्रैक्टर पर गेहूं लाद कर अपने भतीजे अमित ¨सह के साथ खेत से घर आ रहे थे। इसी दौरान गांव के राजकिशोर ¨सह के परिजन बाइक से गुजर रहे थे कि बाइक व ट्रैक्टर में मामूली टक्कर हो गई। टक्कर के बाद दोनों पक्ष आपस में मारपीट करने लगे। कुछ देर में गांव के काफी लोग जुट गए और दोनों पक्षों को समझा बुझाकर मामला शांत कराया लेकिन दोपहर ढाई बजे दोनों पक्ष के दर्जनों लोग पुन: आमने सामने हो गए और जमकर खूनी संघर्ष शुरू हो गया। इस दौरान ईंट, पत्थर, लाठी आदि का जमकर प्रयोग हुआ। इसमें एक पक्ष के बब्बन ¨सह (70), अभिनंद ¨सह (48), पीएन ¨सह (40), राजेश ¨सह (38), अमित (28), मनोज (34), दीपक (20) तथा दूसरे पक्ष से राजकिशोर (70), राम प्रसाद ¨सह (35), संजय (22), किशन ¨सह (18) आदि घायल हैं। पुलिस ने सभी घायलों को जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया।

chat bot
आपका साथी