हरियाणा की टीम बनी विजेता

दुर्गावती (कैमूर): कर्मनाशा स्थित रेलवे खेल मैदान पर रविवार की देर शाम तीन दिवसीय अखिल भारतीय वालीबा

By Edited By: Publish:Mon, 13 Apr 2015 10:09 PM (IST) Updated:Mon, 13 Apr 2015 10:09 PM (IST)
हरियाणा की टीम बनी विजेता

दुर्गावती (कैमूर): कर्मनाशा स्थित रेलवे खेल मैदान पर रविवार की देर शाम तीन दिवसीय अखिल भारतीय वालीबाल प्रतियोगिता का फाइनल मैच हरियाणा बनाम डीएलडब्लू वाराणसी के बीच खेला गया। इसमें हरियाणा की टीम ने 3-0 से डीएलडब्लू वाराणसी को हराकर ट्राफी पर कब्जा जमा लिया।

फाइनल मैच पांच सेटों का खेला गया। हरियाणा की टीम ने लगातार डीएलडब्लू पर दबाव बनाकर 3-0 से मैच जीत लिया। विजयंत क्लब कर्मनाशा की ओर से आयोजित राष्ट्रीय स्तर के खेल को देखने के लिए यूपी बिहार से हजारों की संख्या में उपस्थित खेल प्रेमियों ने तालियां बजाकर खिलाड़ियों खूब हौसला बढ़ाया। अखिल भारतीय वालीबाल प्रतियोगिता में दिल्ली , लखनऊ, महाराष्ट्र, बिहार, गोरखपुर, आदि जगहों की टीमें भी भाग ली थी। इसमें हरियाणा एवं डीएलडब्लू वाराणसी की टीम ने सभी टीमों को पछाड़ कर फाइनल में जगह बनाई थी। खेल समाप्ति के बाद आयोजकों द्वारा एक भव्य समारोह आयोजित किया गया। समारोह के मुख्य अतिथि प्रमोद ¨सह पप्पू ने विजेता टीम को ट्राफी व 20 हजार रुपये देकर सम्मानित किया। वहीं उप विजेता टीम को ट्राफी व दस हजार रुपये पुरस्कार दिया। इस दौरान प्रदेश बसपा अध्यक्ष भरत ¨बद, आयोजन समिति के अध्यक्ष अशोक कुमार यादव, डा. रामराज भारती, उपाध्यक्ष श्रीचंद्र राय, मुमताज अली, चंद्रदेव गुप्ता, छोटू, राजकुमार यादव, निर्मल ¨सह सहित हजारों की संख्या में खेल प्रेमी उपस्थित थे। मैन आफ द सीरीज का पुरस्कार डीएलडब्लू वाराणसी के खिलाड़ी रामकृष्ण राय और मैन आफ द मैच का पुस्कार हरियाणा टीम के नरेंद्र ¨सह को दिया गया। रेफरी का कार्य संतोष कुमार राय , राजेश कुमार, आलोक कुमार और कमेंट्री जमुना ¨सह राठौर एवं महेंद्र राय ने संयुक्त रुप से किया।

chat bot
आपका साथी