ट्रांसफार्मर के लिए ग्रामीणों ने किया प्रदर्शन

बरहनी(चंदौली): विकास खंड के रामपुर के ग्रामीणों ने बुधवार को गांव में जले दो ट्रांसफार्मरों को ले

By Edited By: Publish:Wed, 01 Apr 2015 09:06 PM (IST) Updated:Wed, 01 Apr 2015 09:06 PM (IST)
ट्रांसफार्मर के लिए ग्रामीणों ने किया प्रदर्शन

बरहनी(चंदौली): विकास खंड के रामपुर के ग्रामीणों ने बुधवार को गांव में जले दो ट्रांसफार्मरों को लेकर विरोध प्रदर्शन किया और शासन प्रशासन सहित विभागीय अधिकारियों के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। चेताया एक सप्ताह में जले दोनों ट्रांसफार्मर नहीं बदले गए तो ग्रामीण लंबे समय तक आंदोलन करेंगे।

रामपुर गांव के दक्षिण मार्ग पर सात माह पूर्व 25 केवीए का ट्रांसफार्मर लगवाया गया था। जो दो माह पूर्व जल गया, उसे आज तक नहीं बदलवाया गया। वहीं उत्तर तरफ लगा 25 केवीए का ट्रांसफार्मर दो सप्ताह पूर्व जल गया। इतना ही नहीं गांव के पश्चिम तरफ लगा तीसरा 25 केवीए के ट्रांसफार्मर की दो खूंटी जल गई। मात्र बची एक खूंटी से गांव में नाम मात्र बिजली आपूर्ति होती है। बाकी गांव के एक तिहाई भाग में अंधेरा कायम है। इससे ग्रामीण ढिबरी युग में गुजर बसर करने को विवश हैं। ग्रामीणों का कहना है कि तीनों ट्रांसफार्मर व्यवसायिक रुप से लगे हुए है। जबकि विभाग द्वारा गांव में विद्युत आपूर्ति के लिए दूसरा ट्रांसफार्मर न देकर लगभग दो दशक के ऊपर से इन्हीं ट्रांसफार्मरों से काम चला रहा है। इसके लिए ग्रामीणों ने विभागीय अधिकारियों सहित जनप्रतिनिधियों को अवगत कराया, लेकिन ग्रामीणों को सिर्फ आश्वासन की घुटी ही पिलाई गई। ऊपर से विभाग द्वारा विद्युत बिल बकाए का आरोप भी लगाया जाता है। ग्रामीणों का कहना है कि जब बिजली ही नहीं है तो बिल कैसा। इसी से बौखलाए ग्रामीणों ने बुधवार को को गांव के दक्षिण तरफ हाथों में लालटेन लेकर जबरदस्त विरोध प्रदर्शन किया। कहा कि बिजली दो तब बकाए बिल का भुगतान किया जाएगा। आरोप लगाया कि विभाग द्वारा गलत बिजली बिल बनाकर भी उपभोक्ताओं को प्रेषित किया गया है। इसका नतीजा है कि कुछ उपभोक्ता अपना कनेक्शन भी कटवा लिए है। पर बिजली का बिल आ ही रहा है। इस मौके पर दुर्गादत्त तिवारी, कमरुद्दीन अंसारी, चंद्रशेखर तिवारी, मजीद अंसारी, विशिष्ठ तिवारी,नजीर अली, मंजूर अली, फिरोज आलम, राधेलाल श्रीवास्तव, इस्तखार अंसारी, अनिल तिवारी, मुमताज अंसारी, रामजस गुप्ता आदि उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी