विद्यालय परिसर में होता है खलिहान

शहाबगंज (चंदौली) : प्राथमिक व पूर्व माध्यमिक विद्यालयों का हाल बदहाल है। शिक्षा के मामले में पिछड़े

By Edited By: Publish:Sat, 20 Dec 2014 08:22 PM (IST) Updated:Sat, 20 Dec 2014 08:22 PM (IST)
विद्यालय परिसर में होता है खलिहान

शहाबगंज (चंदौली) : प्राथमिक व पूर्व माध्यमिक विद्यालयों का हाल बदहाल है। शिक्षा के मामले में पिछड़े परिषदीय विद्यालय अतिक्रमण की चपेट में आ गये हैं। इसका नजारा रसिया गांव स्थित प्राथमिक व पूर्व माध्यमिक विद्यालय परिसर में देखा जा सकता है।

विद्यालय परिसर में ग्रामीणों द्वारा खलिहान बनाकर धान की मड़ाई व ओसाई का कार्य धड़ल्ले से चल रहा है। बड़े-बड़े पंखे लगाकर ओसाई करने से यहां अध्यनरत नौनिहालों को कठिनाइयों से दो चार होना पड़ रहा है। लोगों का कहना है कि गांव के दबंग लोगों द्वारा विद्यालय परिसर को खलिहान के रूप में इस्तेमाल करने के साथ ही उपली रखने के काम में भी लिया जा रहा है। इससे नौनिहाल भोजनावकाश के समय खेल भी नहीं पाते। शिक्षकों द्वारा अतिक्रमण हटाने की बात कहे जाने पर दबंग विवाद पर आमादा हो जाते है। इसके चलते कोई शिक्षक हटाने का साहस नहीं कर पाता।

क्या कहते हैं अधिकारी

बीईओ डीके मौर्य ने बताया कि उक्त विद्यालय में चहार दीवारी नहीं होने स समस्या खड़ी हुई है। शीघ्र ही अतिक्रमण हटाने की कार्ययोजना बनाई जाएगी। साथ ही बाउंड्री कराने के लिए शासन को पत्र लिखा जाएगा।

chat bot
आपका साथी