एयर बैग ने बचाई कार सवारों की जान

By Edited By: Publish:Sun, 31 Aug 2014 10:53 PM (IST) Updated:Sun, 31 Aug 2014 10:53 PM (IST)
एयर बैग ने बचाई कार सवारों की जान

चंदौली : कलेक्ट्रेट के समक्ष नेशनल हाइवे स्थित पुल पर रविवार की शाम एक व्यक्ति को बचाने में मारुति स्विफ्ट कार हाइवे की रेलिंग से जा टकराई। शुक्र था कि कार में झटका लगते ही उसमें लगे एयर बैग खुल गए जिससे अगली सीट पर बैठे दो युवक बाल-बल बच गए। वहीं तेज रफ्तार रही कार के दुर्घटनाग्रस्त होने पर उसके कई हिस्सों के परखचे उड़ गए।

वाराणसी से कपड़े खरीदकर आलोक (30) व अमित (22) निवासी पखनपुरा अपनी कार से सैयदराजा की ओर जा रहे थे। कलेक्ट्रेट के पास उनकी कार के पीछे दो बाइक और एक कार थी। जबकि उनके आगे एक ट्रक जा रहा था। कार जैसे ही पुल पर पहुंची ही थी अचानक एक व्यक्ति हाइवे पार करने लगा। उसे बचाने में कार चला रहे युवक ने जोरदार ब्रेक मारा जिससे गाड़ी अनियंत्रित होकर हाइवे के किनारे रेलिंग से जा टकराई। हादसा देख लोगों के रौंगटे खड़े गए। देखते ही देखते द‌र्ज्रनों लोग मौके की ओर दौड़ पड़े। उधर टक्कर होते ही कार की अगली सीट से बंधे दो एयरबैग खुलकर युवकों से जा चिपके जिसके कारण दोनों की जान बच गई। मौके पर पहुंचे लोग कार सवार युवकों को सही सलामत देख राहत की सांस ली। उधर क्षतिग्रस्त कार को देख लोगों में कई तरह की चर्चा व्याप्त रही।

chat bot
आपका साथी